Punjab News: पंजाब में अपराधी कितने बैखौफ हो गए है. अपराधी अब पुलिस को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे है. इसका ताजा मामला रविवार को एक बार फिर देखने को मिला. पंजाब के गैंगस्टरों (Gangster) ने पंजाब पुलिस के कॉन्स्टेबल पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उसकी हत्या कर दी. मामला रविवार देर का बताया जा रहा है. जालंधर-लुधियाना के पास फगवाड़ा शहर (Phagwara City) में गैंगस्टरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस और गैंगस्टरों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.


गाड़ी लूटकर भाग रहे लुटेरो ने की फायरिंग
फगवाड़ा के रहने वाले अवतार सिंह अपनी क्रेटा गाड़ी में घर जा रहे थे. इस दौरान गैंगस्टरों ने उन्हें अर्बन एस्टेट इलाके के पास घेर लिया. गैंगस्टरों हथियारों के दम पर गाड़ी उनसे लूटकर ले गए. जिसकी सूचना अवतार सिंह ने तुरन्त पुलिस को दी. पुलिस को सूचना मिलने के बाद एसएचओ के गनमैन कमल वाजवा ने लुटेरों का पीछा करना शुरू किया. वो क्रेटा गाड़ी को लेकर फगवाड़ा की ओर भाग रहे थे. कमल वाजवा को जानकारी नही थी कि इन लुटेरों के पास पिस्तौल भी है. जिसके बाद इन लुटेरों ने कमल बाजवा पर फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद कमल बाजवा गिर पड़े उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई.


गैंगस्टरों और पुलिस में हुई मुठभेड़
कॉन्स्टेबल पर फायरिंग करके भाग रहे गैंगस्टरों की सूचना फिल्लौर पुलिस को दी गई. जिसके बाद  नाका लगाकर बैठी फिल्लौर पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के दौरान तीनों गैंगस्टरों को गोलियां लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि इनका एक साथ अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. तीनों घायल गैंगस्टरों की पहचान रणबीर, विष्णु और कुलविंदर के रूप में हुई है. तीनों को जालंधर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गैंगस्टरों को टांगों-हाथों पर गोलियां लगी हैं.


यह भी पढ़ें: हरियाणा में जारी है Bharat Jodo Yatra का कारवां, नारी शक्ति के सम्मान को समर्पित आज की यात्रा