Sidhu Musewala Murder Case: 19 साल के अंकित सिरसा का गोलियों से 'सिद्धू मूसेवाला' लिखते हुए फोटो वायरल, आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में
Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल अंकित सिरसा की सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीर वायरल हुई है. सिरसा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

Sidhu Moose Wala: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या करने वाले अंकित सिरसा की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में अंकित पिस्तौल की बुलेट्स से सिद्धू मूसेवाला लिखकर हथियारों के साथ बैठा है. आरोपी के गिरफ्तारी के बाद से ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Main shooter ankit sirsa in sidhu moosewala murder just 19 year old boy was having ak 47 what was the police and intelligence agency where doing the same police catches any sikh with local handmade guns label them terrorist what was source for guns.❓ #MoosewalaParentsSeekJustice pic.twitter.com/ofOKzbtatI
— ਮਨਰਾਜ मनराज singh (@manraj_mokha) July 4, 2022
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या करने वाले अंकित सिरसा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. अंकित पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटरों में से एक है. वह राजस्थान में हत्या के प्रयास के दो मामलों में भी शामिल था. अन्य गिरफ्तार आरोपी सचिन भिवानी सिद्धू मूसेवाला मामले में चार शूटरों को पनाह देने के लिए जिम्मेदार है.
दरअसल अंकित सिरसा ने सिद्धू को बहुत नजदीक से गोली मारी थी. साथ ही गिरफ्तार प्रियव्रत फौजी भी एक कार में मौजूद था. आरोपी की कार ने मूसेवाला को रास्ते में रोका था और फिर उन्होंने मूसेवाला को गोली मार दी और फिर मौके से फरार हो गए. प्रियव्रत फौजी गिरोह के 'बोलेरो मॉड्यूल' का मुखिया था.
29 मई को हुई थी हत्या
29 मई को पंजाब के मनसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गायक-राजनेता सिद्धू मूस वाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सिद्धू मूसेवाला की हत्या राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा कम करने के एक दिन बाद ही हुई थी. मूसेवाला के साथ जीप में उनके चचेरे भाई और एक दोस्त भी हमले में घायल हो गए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

