Punjab Police Action On Waris Punjab De Organization: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने रविवार को आपराधिक आरोपों में वांछित 'वारिस पंजाब दे' (Waris Punjab De Organization) तत्वों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी और राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करने वालों की गिरफ्तारी भी की. पंजाब पुलिस के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि स्वयंभू कट्टरपंथी सिख उपदेशक और वारिस पंजाब डे का प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh ) भगोड़ा है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.


उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) और पुलिस आयुक्तों (सीपी) के नेतृत्व में जिला पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया है, उन्होंने कहा कि सभी जिलों में शांति समिति की बैठकें भी आयोजित की गई हैं और वहां राज्य में फिलहाल पूरी तरह से शांति और सद्भाव है. वारिस पंजाब दे तत्वों और राज्य में शांति और सद्भाव को भंग करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ चल रहे अभियानों के दौरान, रविवार को पूरे पंजाब से 34 और गिरफ्तारियां की गईं, इस संबंध में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या शनिवार से अब तक 112 हो गई है.


पुलिस ने इन चीजों को किया बरामद


प्रवक्ता ने बताया कि चल रहे तलाशी अभियान के दौरान जालंधर जिले के सलीना गांव से एक लावारिस इसुजू वाहन बरामद किया गया है. शनिवार को जब पुलिस उसका पीछा कर रही थी तब अमृतपाल ने इस वाहन का इस्तेमाल किया था. उन्होंने बताया कि लावारिस वाहन से एक 315 बोर राइफल, 57 कारतूस, एक तलवार और एक वायरलेस सेट बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि वाहन एसबीएस नगर के अनोखरवाल गांव के मनप्रीत सिंह का है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रवक्ता ने कहा कि अगर कोई फर्जी समाचार, अफवाहें या अभद्र भाषा फैलाता पाया गया तो कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों, मीडियाकर्मियों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मध्यस्थों से अनुरोध है कि वे जिम्मेदार तरीके से कार्य करें और उनके द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की जा रही सामग्री की सत्यता की जांच करें. प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में शांति और सद्भाव को भंग करने का प्रयास करने वाले सभी शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा.


Amritpal Singh Arrest Operation Highlights: अमृतपाल सिंह की तलाश और तेज, ब्रिटेन में खालिस्तानी समर्थकों का हंगामा