पंजाब पुलिस के एडीजीपी (Law and Order) अर्पित शुक्ल ने कहा है कि पुलिस पूरी तरह सक्षम है. उन्होंने कहा कि गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है, लेकिन हमल कोशिश कर रहे हैं कि इस तरह के सभी गैंगेस्टर को निष्प्रभावी बनाया जाए.वो मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को मिल रही धमकियों के सवालों के जवाब दे रहे थे.दरअसल बलकौर सिंह ने कई बार गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया की मिली सुरक्षा पर सवाल उठा चुके हैं.


सिद्धू मूसेवाला के पिता को क्या धमकी मिली है


दरअसल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनके पिता बलकौर सिंह को भी धमकी दी है. लॉरेंस गैंग के शूटर के नाम से भेजी गई मेल में कहा गया है कि मूसेवाला के पिता लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया की सुरक्षा पर सवाल न उठाएं. गैंग ने यह भी दावा किया है कि मूसेवाला के कातिल शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू का एनकाउंटर भी उनके ही दबाव में ही हुआ है. 






इस ईमेल का पता चलते ही पंजाब पुलिस ने उसकी जांच शुरू कर दी है.यह धमकी सिद्धू मूसेवाला की ई-मेल आईडी पर भेजी गई है. ईमेल को सोपू ग्रुप की चेतावनी बताया गया है. धमकी देने वाले ने लिखा है, ''सुनो सिद्धू मूसेवाला के बाप, लॉरेंस, जग्गू भगवानपुरिया हमारे भाईयों की सुरक्षा को लेकर अगर कुछ बोलेगा तो पता भी नहीं लगेगा. तुझे मार कर चले जाएंगे. तू और तेरा बेटा इस देश के मालिक नहीं हो, जो तुम चाहोगे,उसे सुरक्षा मिलेगी. तेरे बेटे ने हमारे भाइयों को मरवाया और हमने तेरे बेटे को मार दिया. हम भूले नहीं हैं मनप्रीत मन्नू और जगरूप रूपा का फेक एनकाउंटर हुआ है. तुम्हें भी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि यह सब तेरे दबाव में हुआ है. सौ बात की एक बात,अगर तू ज्यादा बोला तो तेरा हाल सिद्धू से ज्यादा भयानक होगा.


सिद्धू मूसेवाला के पिता के सवाल


मूसेवाला के पिता कई बार लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया की सिक्योरिटी का मुद्दा उठा चुके हैं. उनका कहना है कि जो कानून आम आदमी के लिए बने,उसका फायदा गैंगस्टर उठा रहे हैं. लॉरेंस और जग्गू पर इतने पर्चे हैं, फिर भी उन्हें सिक्योरिटी दी जा रही है. वह आम आदमी की तरह पेशी पर क्यों नहीं जाते हैं?


ये भी पढ़ें


Gurugram Crime News: गुरुग्राम में कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या, दो भाइयों के खिलाफ केस दर्ज


Punjabi Singer Nirvair Singh Death: पंजाबी सिंगर निर्वीर सिंह की मेलबर्न में कार एक्सीडेंट में मौत, 'तेरे बिना' गाने से हुए थे पापुलर