Punjab: हरविंदर सिंह रिंदा के 6 सहयोगियों को AGTF टीम ने किया गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने की बना रहे थे योजना
Punjab News: पंजाब पुलिस ने गुरुवार (31 अगस्त) को कहा कि पंजाब में सनसनीखेज अपराध करने की योजना बना रहे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के छह सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Terrorist Arrested In Punjab: पंजाब के मोहाली जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है, जहां AGTF और मोहाली पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के छह साथियों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के पुलिस महानिदेशक यादव ने कहा कि एक बड़ी सफलता में, एजीटीएफ-पंजाब और मोहाली पुलिस ने आईएसआई समर्थित, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.
पिस्तौल के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद
उन्होंने यह भी कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में से एक अप्रैल 2023 में पटियाला में दोहरे हत्याकांड में शामिल था और तब से फरार था. डीजीपी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी प्रदेश में सनसनीखेज वारदात करने की योजना बना रहे थे. इस दौरान उनके पास से 5 पिस्तौल और 20 जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये हैं. इसके बाद डीजीपी गौरव यादव ने कहा है कि पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच के अनुरूप राज्य में अमन-चैन बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
23 अगस्त को 3 ड्रग तस्करों की हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि 23 अगस्त को स्पेशल टास्क फोर्स ने 3 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर 41 किलो हेरोइन जब्त कर एक बड़े कार्टेल का भंडाफोड़ किया था, जिससे पाकिस्तान स्थित ड्रग नेटवर्क को बड़ा झटका लगा था. डीजीपी ने कहा था कि रावी नदी के जरिए हेरोइन ले जाया जा रहा था और सीमा पार ड्रग नेटवर्क में शामिल मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में मोहाली एसटीएफ में एफआईआर दर्ज की गई थी.तब भी डीजीपी ने कहा था कि पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच के मुताबिक पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें: Punjab: पंजाब सरकार ने पटवारियों की हड़ताल पर लगाया ESMA, अब कर्मचारी करेंगे 'पेनडाउन स्ट्राइक'