Ludhiana Liquor Seized: पंजाब के लुधियाना में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने मिलकर एक गोदाम में छापेमारी की और यहां से 600 पेटी शराब की बोतलें जब्त की. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले को लेकर ईटीओ अमित गोयल ने बताया कि लुधियाना में पुलिस और आबकारी विभाग के जवानों द्वारा की गई संयुक्त छापेमारी में एक गोदाम से 600 पेटी शराब की बोतलें जब्त की गईं. आगे की जांच चल रही है, आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.


NCB ने लुधियाना से 20 किलो हेरोइन की बरामद


इससे पहले नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने लुधियाना से 20 किलो हेरोइन की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की थी. इस मामले के आरोपी की पहचान संदीप सिंह के रूप में हुई है, जो लुधियाना जनता नगर का रहने वाला था. एनसीबी की टीम ने आरोपियों के पास से हेरोइन की बड़ी खेप के साथ ही 5.50 लाख रुपये के साथ 2 कारतूस और कुछ विदेशी करेंसी भी बरामद की. एनसीबी ने आरोपी को देर शाम लुधियाना कोर्ट में पेश कर 6 दिन का रिमांड मांगी. इस मामलेक को लेकर सरकारी वकील ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो द्वारा छापेमारी की गई.



कोर्ट ने  6 दिन की रिमांड की मंजूर 


सरकारी वकील ने कहा कि एनसीबी ने आरोपी संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लुधियाना जिला अदालत में पेश किया और दस दिन की रिमांड मांगी, लेकिन अदालत ने छह दिन की रिमांड मंजूर की. हालांकि इस बात की जांच की जा रही है कि ड्रग्स की इस बड़ी खेप को कहां सप्लाई किया जाना था या इसके साथ और कौन-कौन जुड़े थे. आरोपियों के पास से 20 किलो हेरोइन बरामद की गई है और इसके अलावा 17 ग्राम अफीम के साथ 5.50 लाख की ड्रग मनी और 2 कारतूस भी बरामद किए हैं. 


Punjab News: जालंधर की यह डॉक्टर दंपति बनी स्काईडाइविंग करने वाली देश की ओल्डेस्ट कपल, इतने फुट की ऊंचाई से लगाई छलांग