Punjab Police Encounter: अमृतसर में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, 2 गिरफ्तार, पांच हथियार बरामद
Punjab Crime: पंजाब के अमृतसर में छेहरटा इलाके में पुलिस और गैंगस्टर आमने-सामने आ गए. इसके बाद मुठभेड़ में गोलियां चलीं और पुलिस ने दो बदमाश गिरफ्तार किए.
Punjab Police Encounter: पंजाब के अमृसर में छेहरटा इलाके में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर के बाद पुलिस ने 2 गैंगस्टर गिरफतार किए. इस घटना को लेकर अमृतसर के कमिश्नर पुलिस जसकरन सिंह ने बाताया आरोपियों पर 307 के मुकदमे दर्ज हैं. पूरे इलाके की घेराबंदी कर के दोनों बदमाशो को गिरफ्तार किया है और इनसे 5 हथिायार बरामद हुए हैं.
छेहरटा इलाके में किसी से मिलने आए थे
अमृतसर के छेहरटा इलाके मे पंजाब पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर बडी कार्रवाई की है. गैंगस्टर इनोवा गाड़ी में छेहरटा इलाके में किसी से मिलने आए थे. बताया जा रहा है कि ये गैंगस्टर किसी बड़ी साजिश की फिराक में थे. हालांकि पुलिस ने पहले ही कार्रवाई करते हुए दो बदमाश गिरफ्तार कर लिए.
हथियार भी हुए बरामद
अमृतसर के पुलिस आयुक्त जसकरण सिंह ने कहा कि यह दोनों रवि और रॉबिन नामक व्यक्ति हैं इन पर पहले से आपराधिक एक्ट के तहत 5-6 मामले दर्ज हैं. इनके कुछ प्रतिद्वंद्वि थे, ये कोई योजना बना रहे थे हालांकि पूरा मामला क्या है यह जांच का विषय है. इनसे हथियार बरामद हुए हैं, जिसमें पिस्तौल भी हैं.
फायरिंग के बाद घर में छिप गए बदमाश
पुलिस के साथ क्रॉस फायरिंग के बाद दोनों आरोपी एक घर में छिप गए, जबकि 3 भागने में सफल रहे. पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह घटना चेहरता क्षेत्र के नारायणगढ़ में 40 फीट रोड पर हुई, पुलिस को सूचना मिली कि एक कार में कुछ बदमाश आ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने 40 फीट सड़क पर नाका लगा दिया.
पुलिसकर्मियों पर शुरू की फायरिंग
वहीं चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जब कार को रुकने का इशारा किया तो वहां मौजूद बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई को देख आरोपी कार वहीं छोड़कर भागने लगे. फिर आरोपियों को भागता देख पुलिस ने इनका पीछा किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)