Sidhu Moose Wala murder: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में देहरादून से 6 संदिग्ध दबोचे गए, मोबाइल लोकेशन से पहुंची पुलिस ने बिछा रखा था जाल
Sidhu Moosewala murder Case: पुलिस ने बताया, इनमें से एक आरोपित ने हत्याकांड में प्रयुक्त असलहा और वाहन उपलब्ध कराया था. आरोपित लारेंस विश्नोई गिरोह का सदस्य है.
![Sidhu Moose Wala murder: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में देहरादून से 6 संदिग्ध दबोचे गए, मोबाइल लोकेशन से पहुंची पुलिस ने बिछा रखा था जाल Punjab Police and Uttarakhand STF caught six suspects of Sidhu Moosewala murder Sidhu Moose Wala murder: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में देहरादून से 6 संदिग्ध दबोचे गए, मोबाइल लोकेशन से पहुंची पुलिस ने बिछा रखा था जाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/1dec00f30cbbfd58ac4c61588e8dc586_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sidhu Moosewala Killing: पंजाब में कांग्रेस नेता और गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder) में छह संदिग्ध को सोमवार को पंजाब पुलिस (Punjab Police) और उत्तराखंड की एसटीएफ (Uttarakhand STF) ने देहरादून (Dehradun) से दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि इनमें से एक आरोपित ने हत्याकांड में प्रयुक्त असलहा और वाहन उपलब्ध कराया था. इसके बाद आरोपित अपने साथियों के साथ हेमकुंड साहिब यात्रा पर उत्तराखंड में आ गया. सोमवार को जब वह वापस लौट रहे थे, तब शिमला बाइपास पर उन्हें दबोच लिया गया. आरोपित लारेंस विश्नोई गिरोह का सदस्य है.
कैसे पता चली लोकेशन
पंजाब पुलिस और एसटीएफ समेत गोपनीय तंत्र ने हिरासत में लिए सभी आरोपितों से नयागांव पुलिस चौकी में एक घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद सभी को पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई. पंजाब के मानसा में बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला की रविवार को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. सोमवार को इस मामले में एक मोबाइल की लोकेशन तलाश करते हुए पंजाब पुलिस की एंटी गैंग टीम ने देहरादून पहुंच उत्तराखंड एसटीएफ से मदद मांगी. एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस को सुराग लगा था कि हमलावरों को मानसा के रहने वाले मनप्रीत सिंह ने असलहा वाहन उपलब्ध कराए थे और वह हेमकुंड साहिब यात्रा से लौट रहा है.
क्या Sidhu Moose Wala को पता था कि वह कम उम्र में मर जाएगा, अपने लास्ट गाने में की भविष्यवाणी !
कैसे पकड़े गए
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पंजाब पुलिस और एसटीएफ ऋषिकेश से देहरादून आने वाले मार्ग पर तैनात हो गई. टीम ने आइएसबीटी के पास आरोपितों की कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार शिमला बाइपास से पांवटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) जा रहे मार्ग की तरफ मुड़ गई. पुलिस उनकी कार के पीछे लग गई और कुछ दूरी पर नयागांव पुलिस चौकी की टीम को अलर्ट कर दिया गया. चौकी के बाहर पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर यातायात जाम कर दिया. जैसे ही आरोपितों की कार जाम में फंसी, पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. वाहन में छह युवक थे, सभी को हिरासत में ले लिया गया.
सभी प्रमुख मार्ग पर थी नाकेबंदी
पुलिस के अनुसार मनप्रीत की भूमिका हत्याकांड में स्पष्ट है, लेकिन बाकी पांच संलिप्त हैं या नहीं, यह जानकारी पंजाब पुलिस ही दे सकती है. पंजाब पुलिस की सूचना के बाद देहरादून शहर से बाहर जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर उत्तराखंड एसटीएफ और जिला पुलिस की नाकेबंदी कर दी गई. दून से पांवटा साहिब होकर हरियाणा और पंजाब की तरफ दो मुख्य मार्ग जाते हैं. इनमें एक शिमला बाइपास और दूसरा बल्लूपुर चौक-प्रेमनगर-हरबर्टपुर होते हुए है. तीसरा मार्ग सहारनपुर की ओर होते हुए जाता है. आरोपित जिधर से जाते, वहीं दबोच लिए जाते.
Sidhu Moosewala Death: पंजाब के DGP वीके भावरा बोले सिद्धू मूसेवाला को कभी नहीं कहा गैंगस्टर, करते हैं सम्मान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)