Punjab Crime: पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने शनिवार को बड़ी कामयाबी हासिल की. AGTF ने भूप्पी राणा गिरोह के एक प्रमुख शूटर को बरवाला (हरियाणा) से गिरफ्तार किया. इस मामले में जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंकित राणा के रूप में हुई है, जो जीरकपुर और पंचकूला इलाके में रंगदारी का रैकेट चला रहा था. 


वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से एक 32 बोर की पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. यह कार्रवाई ढकोली से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य बंटी की गिरफ्तारी के एक दिन बाद की गई है. डीजीपी ने बताया कि एजीटीएफ ने जिला पुलिस एसएएस नगर के साथ संयुक्त अभियान के दौरान गैंगस्टर अंकित राणा को 32 बोर की पिस्टल और 5 कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गैंगस्टर अंकित राणा फिरौती का रैकेट चलाने वाला है और यह पंजाब और हरियाणा में वसूली करती थी.


बलटाना मुठभेड़ मामले में वंछित था गैंगस्टर अंकित राणा


पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर अंकित जुलाई 2022 में बलटाना मुठभेड़ मामले में वांछित था. बलटाना ऑपरेशन के दौरान भूपी राणा गैंग के तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि जवाबी फायरिंग में एक गैंगस्टर घायल हो गया था और इस पुलिस ऑपरेशन में पंजाब पुलिस के दो अधिकारी भी घायल हो गए थे. उसे जीरकपुर थाने में आईपीसी ने गिरफ्तार किया था.  डीजीपी ने कहा कि अंकित राणा हरियाणा और पंजाब राज्यों में इरादतन हत्या, आर्म्स एक्ट और जबरन वसूली के कई आपराधिक मामलों में भी वांछित था.


व्यापारियों से पैसे वसूलने का करता था काम


डीजीपी ने बताया कि आरोपी अंकित राणा जीरकपुर में 15 और पंचकूला में 10 होटलों के अलावा अन्य प्रमुख व्यापारियों से पैसे वसूलने में भी शामिल था. पुलिस अंकित राणा से आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के संबंध में और गहराई से पूछताछ कर रही है.


Punjab Road Accident: तरन तारन में स्कूल बस और ट्रक में टक्कर, स्कूल बच्ची सहित 2 की मौत, कई घायल