Punjab: पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना गिरफ्तार, आज अदालत में पेश किया जाएगा आरोपी
पटियाला में शुक्रवार को शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों के बीच तीखी झड़प हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे. इसी हिंसा के मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Patiala Violence News: पंजाब (Punjab) के पटियाला में बीते शुक्रवार को हुई हिंसक झड़प मामले में पुलिस ने हिंसा के मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना को गिरफ्तार कर लिया है. आज उसे पटियाला की अदालत में पेश किया जाएगा. बता दें कि पटियाला के काली माता मंदिर के पास शुक्रवार को शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों के बीच तीखी झड़प हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे.
वहीं शहर में हिंसक झड़पों के बाद, पंजाब सरकार ने शनिवार को पटियाला के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) राकेश अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नानक सिंह, एसपी (शहर) और डीएसपी (शहर) का तबादला कर दिया. एसएचओ के पद पर तैनात एक इंस्पेक्टर और एसआई को पुलिस लाइन में शिफ्ट कर दिया गया है. सरकार ने मुखविंदर सिंह छिना को पटियाला आईजी, दीपक पारिख को एसएसपी और वजीर सिंह को पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है.
आगे नहीं बढ़ाया गया कर्फ्यू और इंटरनेट बंदी
बताते चलें कि शहर का माहौल शांतिपूर्ण रहा, इसलिए कर्फ्यू को और आगे नहीं बढ़ाया गया. कल सुबह बंद की गई इंटरनेट सेवाओं को शाम चार बजे बहाल कर दिया गया. एक संगठन जिसने बंद का आह्वान किया था, प्रशासन के हस्तक्षेप पर उसे वापस ले लिया. वहीं शिवसेना नेता हरीश सिंगला की गिरफ्तारी के बाद, जिन्होंने शुक्रवार को अधिकारियों द्वारा अनुमति से इनकार करने के बावजूद विरोध मार्च का नेतृत्व किया, पुलिस ने सिख कट्टरपंथियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की.
मामले में अब तक 6 एफआईआर दर्ज
आईजी चिन्ना ने बाद में दिन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि दमदमी टकसाल जत्था राजपुरा के अध्यक्ष बरजिंदर सिंह परवाना शुक्रवार की झड़पों के पीछे शामिल था. उन्होंने बताया कि उसकी और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने मीडिया से कहा, "छह प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है." वहीं अब मास्टरमाइंड परवाना की गिरफ्तारी हो चुकी है.