Punjab Election: बीजेपी नेता पर हमले के मामले में पंजाब पुलिस ने लिया एक्शन, किसान नेता सहित दो गिरफ्तार
Punjab Election 2022: बीजेपी उम्मीदवार सुच्चा राम की कार पर रविवार को हमला हुआ था. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवार पर हुए हमले के मामले में पंजाब पुलिस एक्शन में नज़र आ रही है. पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने इस घटना को लेकर एक किसान नेता सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. रविवार को लुधियाना जिले के अतंर्गत गिल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुच्चा राम लाढर (Sucha Ram) की कार पर हमला हुआ था.
लाढर की कार पर हुए हमले की वजह से वह घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हमला उस समय किया गया जब 63 वर्षीय पूर्व आईएएस अधिकारी अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक गांव से चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे.
लुधियाना पुलिस ने किसान यूनियन एकता (उगराहां) के सर्किल प्रमुख जगविंदर सिंह राजू और लवजीत सिंह और 20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि राजू और लवजीत सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है.
20 मार्च को होना है मतदान
पुलिस ने बताया कि लाढर की शिकायत पर सदर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा-307 (हत्या के प्रयास) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद पुलिस ने लाढर की सुरक्षा बढ़ा दी है और उन्हें दो पायलट वाहन के साथ पांच गनमैन की सुरक्षा मुहैया कराई है.
इस बीच, किसानों का एक समूह सोमवार शाम तक सदर पुलिस थाने के सामने गिरफ्तार लोगों को रिहा करने की मांग को लेकर धरना दे रहा था. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा जांच जारी रहने का हवाला दिए जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त किया.
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सभी 117 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
SAD-BSP Manifesto: अकाली दल-बीएसपी ने जारी किया घोषणापत्र, एक लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया