Punjab News: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के समर्थन वाले एक आतंकी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस बारे में जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को बताया कि पंजाब में पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस यानी कि आईएसआई द्वारा समर्थित और प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल द्वारा हाल ही में अंजाम दी गई तीन आतंकी घटनाओं को सुलझाया गया. इसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा, "पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की ISI द्वारा समर्थित और प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के गुर्गे हरविंदर रिंडा और हरप्रीत सिंह, हैप्पी पासिया और विदेश में रह रहे कुख्यात गुरदेव सिंह उर्फ ​​जैसल उर्फ ​​पहलवान द्वारा संचालित एक आतंकवादी गिरोह का भंडाफोड़ किया है."






आरोपियों के पास से बरामद हुआ ये सामान
उन्होंने बताया, "खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने अमृतसर के जशनदीप सिंह और एक किशोर को पकड़ा है. दोनों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने 23 नवंबर को पुलिस थाना अजनाला में IED रखा था और अन्य हमले किए थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से दो हथगोले, एक पिस्तौल, गोला-बारूद और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है."


उन्होंने बताया कि इस संबंध में अमृतसर में राज्य विशेष अभियान इकाई में एक एफआईआर दर्ज की गई है. DGP ने कहा,"रिंडा, हैप्पी पासिया और गुरदेव जैसल के पूरे गिरोह का पता लगाने के लिए जांच जारी है. मैं पंजाब के युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे ऐसे आपराधिक तत्वों से खुद को दूर रखें और सकारात्मकता और प्रगति का मार्ग अपनाएं. पंजाब पुलिस राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है."


यह भी पढ़ें- पंजाब-हरियाणा में शीतलहर का कहर, 1.6 डिग्री तक पहुंचा पारा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट