Punjab Crime: मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर पंजाब पुलिस सतर्क है. इसी क्रम में पंजाब पुलिस ने ड्रोन से हथियारों, गोला-बारूद की तस्करी करने वाले मॉड्यूल के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से 1 करोड़ रुपये की नकदी, 18 हथियार और 500 ग्राम हेरोइन बरामद की है. अब तक इस मॉड्यूल एक कैदी समेत पांच सदस्य गिरफ्तार हो गए हैं और अन्य की भी जल्द ही गिरफ्तारी होगी.


डीजीपी गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि अब तक इस मॉड्यूल के कुल 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान सुरिन्दर सिंह निवासी गाँव बरवाला जिला तरन तारन, हरचन्द सिंह और गुरसाहिब सिंह दोनों निवासी वलटोहा जिला अमृतसर के तौर पर हुई है. पुलिस ने इनके कब्जे से 1.01 करोड़ रुपये की नकदी, 500 ग्राम हेरोइन, 17 पिस्तौल समेत 400 जिंदा कारतूस, एक एमपी- 4 राइफल समेत 300 जिंदा कारतूस, दो भार तोलने वाली मशीनें और दो नोट गिनने वाली मशीनें बरामद की हैं.




 
इससे पहले बुधवार को काउन्टर इंटेलिजेंस अमृतसर की पुलिस टीम ने इस मॉड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था. जिसमें एक कैदी जसकरन सिंह और उसके साथी रतनबीर सिंह के तौर पर पहचान की गई थी. उनकी तरफ से बताए ठिकानों से कुल 10 विदेशी पिस्तौल बरामद किये गए थे और अब पिस्तौलों की बरामदगी की कुल संख्या 27 तक पहुंच गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जांच के दौरान जसकरन सिंह और रतनबीर सिंह से यह बात सामने आई है कि उनके साथी सुरिन्दर ने पाकिस्तान से ड्रोनों की मदद से आए हथियारों/गोला-बारूद की खेप पकड़ी थी.


इस जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को सुरिन्दर को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 10 पिस्तौल के साथ छह मैगजीनें और 100 जिंदा कारतूस बरामद किए. जांच के बाद पता लगा है कि सुरिन्दर जसकरन सिंह के निर्देशों पर रतनबीर से खेप उठा कर दो भाइयों हरचंद और गुरसाहिब तक पहुंचाता था. पुलिस टीमों ने उन दोनों को भी काबू कर लिया. पुलिस ने उन दोनों के कब्जे में से 7 पिस्तौल, एक एम.पी, 4 राइफल और 500 ग्राम हेरोइन के अलावा 1.01 करोड़ रुपये की नकदी, भार तोलने वाली मशीन और नोट गिनने की मशीनों समेत बकाया खेप बरामद की है.


Punjab News: '...तो पंजाब छोड़ दूंगा', जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बोले शहनाज गिल के पिता


Punjab: पंजाब सरकार का दिवाली गिफ्ट, करीब नौ हजार टीचर्स को पक्का करने का नोटिफिकेशन जारी