Punjab: नायब तहसीलदार परीक्षा में नकल कराने वाला गिरोह गिरफ्तार, लाखों रुपये की करता था हेराफेरी
Punjab News: पुलिस ने इनके कब्जे से 11 जीएसएम डिवाइस, 7 मिनी ब्लूटूथ इयर बडस, 12 मोबाइल, 1 लैपटाप, 2 पैनड्राइव भी बरामद किए हैं. ये सभी डिवाइस परीक्षा प्रकिया के दौरान इस्तेमाल किये गए थे.
Punjab Crime News: पंजाब पुलिस ने परीक्षा में नकल कराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को पैसे लेकर उन्हें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए पास कराने में मदद करता था. पुलिस द्वारा गिरफ्तरा हुआ गिरोह सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित अलग अलग परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से लाखों रुपये के बदले प्रश्नों के सही उत्तर देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से टेस्ट पास कराने मे मदद करता था. इस गैंग के पांच आरोपियों को पटियाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
नकल कराने वाले गिरोह से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस किए बरामद
परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह में पटियाला के गांव डेदना के रहने वाले नवराज चौधरी, गुरप्रीत सिंह और गांव भुलां के रहने वाले जतिंदर सिंह, हरियाना के निवासी सोनू कुमार, वरजिंदर सिंह हैं. इस गिरोह ने पंजाब लोक सेवा कमीशन , पटियाला के द्वारा हाल ही मे करवाई गई नायब तहसीलदार की भर्ती परीक्षा में उमीदवारो को नकल करवाई. गिरफ्तारी के बाद इन्होंने अपनी गैरकानूनी बात कबूली है, वहीं पुलिस ने इनके कब्जे से 11 जीएसएम डिवाइस, 7 मिनी ब्लूटूथ इयर बडस, 12 मोबाइल, 1 लैपटाप, 2 पैनड्राइव भी बरामद किए हैं. ये सभी डिवाइस परीक्षा प्रकिया के दौरान इस्तेमाल किये गए थे.
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर राज्य में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पंचायती राज विभाग के जेई बलबीर कुमार को गांव जुलकन निवासी सरपंच अपार सिंह से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. इस मामले में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बताया कि आरोपी जेई बलबीर कुमार को जिला पटियाला के गांव जुलकन निवासी सरपंच अपार सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी जेई के खिलाफ पटियाला थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.