Punjab News: पंजाब पुलिस ने अब तक 8755 नशा तस्कर किए गिरफ्तार, 320 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद
Punjab News: आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पंजाब पुलिस की टीमों ने गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों से 147.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की.
Punjab Drug News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर राज्य में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में पंजाब पुलिस ने 5 जुलाई 2022 से अब तक 1244 बड़े तस्करों सहित 8755 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने कुल 6667 एफआईआर दर्ज की हैं. इस मामले को लेकर पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सुखचैन सिंह गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस टीमों ने राज्य भर में संवेदनशील स्थानों और नशा प्रभावित क्षेत्रों में नाकाबंदी और तलाशी अभियान चलाकर 325.55 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है.
आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि इसके अलावा पंजाब पुलिस की टीमों ने गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों से 147.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिससे केवल पांच महीनों में हेरोइन की कुल बरामदगी 473.5 किलोग्राम हो गई है. आईजीपी ने कहा कि पुलिस ने हेरोइन की बड़ी खेप बरामद करने के अलावा राज्य भर से 350 किलो अफीम, 355 किलो गांजा, 211 क्विंटल पोस्ता और 28.96 लाख टैबलेट/कैप्सूल/इंजेक्शन/शीशी भी बरामद की है.
5 महीनों में 5.80 करोड़ रुपये की ड्रग मनी भी बरामद
वहीं पुलिस ने गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से इन पांच महीनों में 5.80 करोड़ रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की. पंजाब पुलिस की टीमों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सहयोग से केवल एक सप्ताह के भीतर ड्रोन द्वारा गिराई गई 15.34 किलोग्राम हेरोइन बरामद की. इसके साथ ही पुलिस ने चार ड्रोन भी बरामद किए हैं.
हेक्साकॉप्टर ड्रोन के जरिए होती थी नशे की तस्करी
बता दें कि हाल ही में 29 नवंबर को खेमकरण सीमा चौकी क्षेत्र में 6.68 किलोग्राम हेरोइन के छह पैकेट से लदा एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया था. वहीं इसके अगले दिन वन तारा के क्षेत्र से एक टूटा हुआ क्वाडकॉप्टर बरामद किया गया था. इसी तरह 2 दिसंबर को तरनतारन के खेमकरण इलाके से 5.60 किलोग्राम हेरोइन के पांच पैकेटों से भरा एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया, जबकि सीमा चौकी से 3.06 किलोग्राम हेरोइन के तीन पैकेटों से लदे 3.06 किलोग्राम हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए गए.