Punjab News: पंजाब का शातिर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में, खुद को CM का पीए बताकर प्रॉपर्टी की गलत रजिस्ट्री करने का बनता था दबाव
पंजाब पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है जो खुद को मुख्यमंत्री भगवंत मान का पीए बताकर प्रॉपर्टी की गलत रजिस्ट्री करने के लिए दबाव बनाता था.
पंजाब में मु्ख्यमंत्री भगवंत मान ने भले ही अपराध पर शिकंजा कसने के लिए निर्देश दे दिए हैं, लेकिन अपराधी अभी भी नहीं रुक रहे हैं. पंजाब में अपराध का आलम ये है कि यहां पर अपराधी खुद को मुख्यमंत्री का पीए बताकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. पंजाब पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है जो खुद को मुख्यमंत्री भगवंत मान का पीए बताकर रजिस्ट्रार को गलत तरीके से प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करने के लिए मजबूर करता था. इस आरोपी की जांच की गई तो पुलिस को इसका मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई संबंध नहीं पाया गया है.
इस घटना के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुलिस कमिश्नर डॉ कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पिछले दिनों थाना डिवीजन नंबर पांच में आरोपी के खिलाफ रजिस्ट्रार पश्चिमी की शिकायत पर केस दर्ज किया था. जिसने सब रजिस्ट्रार ऑफिस और सब रजिस्ट्रार को फोन करके प्रॉपर्टी के मालिकाना हक से संबंधित जो दस्तावेज ना होने के बावजूद रजिस्ट्री करने का दबाव बनाया.
Punjab News: बीजेपी नेता विजय सांपला दूसरी बार बने एनसीएससी के अध्यक्ष, ये काम करने का किया दावा
फिर शक के आधार पर जब रजिस्ट्रार ने अपने स्तर पर जांच की तो पाया गया कि आरोपी धोखेबाज है और इसका मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई संबंध नहीं है. इस जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने करमजीत सिंह उर्फ सिमर निवासी पंजाबी बाग कॉलोनी को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी पहले भी कई तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है और पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. आरोपी लोगों से पैसे लेकर उनके काम करवाने का दावा करता था. इसके साथ ही आरोपी ने कई लोगों से पैसे भी ठगे हैं.
CM Bhagwant Mann ने भ्रष्टाचारियों को नहीं बख्शने के दिए संकेत, इसलिए मांगा थोड़ा और वक्त