असम जेल से रिहा होते ही पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, अमृतपाल सिंह के 7 सहयोगियों पर क्या है केस?
Amritpal Singh News: अकाली दल वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के सात सहयोगियों को रिमांड खत्म होने पर डिब्रूगढ़ जेल से रिहा किया गया, लेकिन पंजाब पुलिस ने उन्हें फिर गिरफ्तार कर लिया.

Amritpal Singh Latest News: पंजाब के खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद और अकाली दल वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के मामले से जुड़ी एक खबर सामने आई है. अमृतपाल सिंह के 7 सहयोगियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद असम के डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार से रिहा कर दिया गया. हालांकि, पंजाब पुलिस ने उन्हें एक अन्य मामले में फिर से गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने बुधवार (19 मार्च) को यह जानकारी दी.
पंजाब पुलिस की 25 सदस्यीय टीम पिछले कई दिनों से डिब्रूगढ़ में मौजूद थी, ताकि अमृतपाल के सात सहयोगियों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया में सहायता की जा सके. ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के ये सभी सात सहयोगी लगभग दो वर्षों से डिब्रूगढ़ की जेल में बंद थे.
पुलिस अधिकारियों ने क्या बताया?
पंजाब पुलिस ने इन सातों को अपनी हिरासत में लेने के लिए उचित कानूनी प्रक्रिया अपनाई और उन्हें पंजाब स्थानांतरित करने की योजना बनाई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन सभी को अमृतसर ले जाया जाएगा, जहां उन पर एक अन्य मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अमृतपाल सिंह के साथियों को क्यों किया गया था गिरफ्तार?
गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों को कट्टरपंथी गतिविधियों और हिंसा भड़काने के आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले, पंजाब में अजनाला हिंसा मामले में उनकी संलिप्तता को लेकर भी जांच जारी थी.
इस घटनाक्रम से जुड़े दृश्य भी सामने आए हैं, जिसमें डिब्रूगढ़ पुलिस स्टेशन के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया था. पंजाब पुलिस की टीम पूरी सतर्कता के साथ इन आरोपियों को पंजाब ले जाने की तैयारी कर रही है.
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कार्रवाई पंजाब में कट्टरपंथी गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. अधिकारियों के अनुसार, आगे की कानूनी प्रक्रिया अमृतसर में पूरी की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर इनकी न्यायिक रिमांड भी बढ़ाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें- Punjab: पंजाब में 23 और 31 मार्च को मिलेगी छुट्टी, स्कूल-सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, जानें वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
