Sidhu Moose Wala Murder Case: शूटर मनदीप तूफान और मणि रइया गिरफ्तार, सिद्धू मूसेवाला की हत्या की सुपारी सबसे पहले ली थी
Punjab News : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का जिम्मा पहले मनदीप तूफान को ही दिया गया था. दोनों की गिरफ्तारी अमृतसर के पास एक गांव से की गई है. पुलिस विस्तार से जानकारी बाद में देगी.
Chandigarh: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने गैंगस्टर मनदीप तूफान (Mandeep Tuffan )और मणि रइया (Manni Rayya) गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब पुलिस ने दोनों को गुरुवार रात अमृतसर के पास एक गांव से गिरफ्तार किया. गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का जिम्मा पहले मनदीप तूफान को ही दिया गया था. इस मामले में पुलिस जल्द ही विस्तार से जानकारी देगी. पुलिस के मुताबिक मनदीप तूफान और मणि रईया गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया (Jaggu Bhagwanpuriya ) गैंग के शार्प शूटर हैं. मणि और मनदीप पर हत्या के कई मामले दर्ज हैं. इस मामले में पुलिस ने जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की थी. इसमें पता चला था कि मूसेवाला की हत्या की साजिश में मनदीप तूफान भी शामलि था.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल छह शूटरों में से फरार चल रहे आखिरी शॉर्प शूटर दीपक मुंडी को पंजाब पुलिस ने 11 सितंबर को गिरफ्तार किया था. उसके साथ उसके दो साथी भी गिरफ्तार किए गए थे. इन तीनों को गिरफ्तारी पंजाब और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक संयुक्त अभियान में की थी. इसमें दीपक मुंडी और उसके साथी कपिल पंडित और राजेंद्र उर्फ जोकर को गिरफ्तार किया गया था.इन तीनों को पश्चिम बंगाल में नेपाल की सीमा से गिरफ्तार किया गया था.पुलिस के मुताबिक मूसेवाला की गड़ी का पीछा करने वाली बोलेरो में दीपक मुंडी भी बैठा था.इसी बोलरो से गोलीबारी कर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी.
तूफान और रइया की सफाई
मूसेवाला की हत्या में शामिल दो बदमाशों जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह मन्नू को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था. इसके बाद मनदीप तूफान और मनी रइया को सोशल मीडिया पर सामने आए थे. दोंनों ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर सफाई दी थी और खुद को नशा तस्करों से अलग बताया था.दोनों ने फेसबुक पर लिखा था कि मीडिया जनता की तीसरी आंख और तीसरा कान है. मीडिया हमारे बारे जो भी न्यूज चला रहा है, वह बिल्कुल झूठ है. हमने आज तक किसी मां का बेटा नशे पर नहीं लगाया. मीडिया अपनी भूमिका सही से अदा करे और गलत खबर न चलाए.
पुलिस ने दायल की चार्जशीट
सिद्धू मूसेवाला की इस साल 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मोहाली के अकाली नेता विक्की मिडुखेड़ा और चंडीगढ़ में गैंगस्टर गुरलाल की हत्या का बदला लेने के लिए सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी.मूसेवाला की हत्या मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है.इसमें पुलिस ने 34 लोगों को नामजद किया है.
ये भी पढ़ें