Punjab News:  पंजाब के फरीदकोट जिले में 2022 में एक डेरा अनुयायी की हत्या के मामले में फरार मुख्य साजिशकर्ता हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पंजाब पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी है. हरप्रीत सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बरार का करीबी माना जाता है. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि हरप्रीत सिंह को गैंगस्टर रोधी कार्यबल ने गिरफ्तार किया है. 


डेरा अनुयायी की हुई थी हत्या
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट कर लिखा कि एक बड़ी सफलता, गैंगस्टर रोधी कार्यबल(AGTF) ने कोटकपुरा के प्रदीप सिंह हत्या मामले के मुख्य साजिशकर्ता और गैंगस्टर गोल्डी बरार के करीबी हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. 10 नवंबर 2022 को छह बदमाशों ने प्रदीप सिंह की हत्या कर दी थी. आपको बता दें कि साल 2015 के बरगाड़ी बेअदबी मामले में आरोपी सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह की 10 नवंबर 2022 को फरीदकोट के कोटकपूरा में उनकी दुकान में छह हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हरप्रीत को पटियाला जिले के पटरान के पास हरियाणा सीमा से गिरफ्तार किया गया है.


गोल्डी बरार ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी
कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बरार ने तब कथित तौर पर सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ली थी. गोल्डी बरार, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी मुख्य आरोपी है। सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल मई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 


7 महीने से फरार था हरजीत सिंह
फरीदकोट के एसएसपी हरजीत सिंह ने कहा कि फरीदकोट के धाईपाई गांव का रहने वाला हरप्रीत सिंह डेरा अनुयायी की हत्या के बाद से करीब 7 महीने से गिरफ्तारी से बच रहा था. एसएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि हरप्रीत सिंह के द्वारा ही हमलावरों के लिए हथियार और छुपने की व्यवस्था की गई थी. पुलिस पूछताछ में कई और राज सुलझाने में मदद मिलने वाली है. 


यह भी पढ़ें: Punjab: अमृतसर की जेल में आधी रात को उड़ते हुए आया ड्रोन, मचा हड़कंप, जांच में सामने आई ये सच्चाई