Waris Punjab De: 90 हजार देकर अमृतपाल सिंह के ढूंढा सुरक्षित ठिकाना, पुलिस ने दो सहयोगियों को किया गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने होशियारपुर में अमृतपाल को पनाह देने वाले उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. वहीं NIA ने कपूरथला से सोशल मीडिया पर अमृतपाल को लेकर पोस्ट शेयर करने वाले वकील को हिरासत में लिया है.
Punjab News: वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह पिछले 29 दिनों से फरार है. अमृतपाल के सहयोगियों पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस ने होशियापुर से अमृतपाल के 2 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने अमृतपाल को सुरक्षित ठिकाना खोजने के लिए 90 हजार रुपए दिए थे. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 2 पिस्टल भी बरामद की है. वहीं एनआईए ने कपूरथला से एक वकील को भी हिरासत में लिया है.
अब नए ठिकाने की तलाश
पुलिस को जानकारी मिली थी कि अमृतपाल होशियारपुर भी पहुंचा था, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके साथियों को गिरफ्तार किया. हांलाकि पुलिस द्वारा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. पूछताछ के दौरान पता चला कि इन साथियों ने अमृतपाल को 90 हजार रुपए दिए थे ताकि अमृतपाल अपने लिए सुरक्षित ठिकाना ढूंढ सके.
शेयर की थी वीकल की पोस्ट
एनआईए ने जिस वकील को हिरासत में लिया है उसकी पहचान कपूरथला निवासी राजदीप सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, राजदीप सिंह हिमाचल के पोंटा साहिब से लौट रहा था, तभी एनआईए की टीम ने उसे पकड़ लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजदीप सिंह ने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अमृतपाल सिंह को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था. एनआईए को पोस्ट संदिग्ध लगी, जिसके बाद कार्रवाई की गई है.
राजस्थान बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी
बैसाखी पर अमृतपाल के सरेंडर करने की चर्चाएं जोरों पर थी, लेकिन अभी तक ना तो पुलिस अमृतपाल को खोज पाई और ना ही उसने सरेंडर किया, जिसको लेकर अब पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े होने लगे है. पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर पंजाब और राजस्थान बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाई गई है. पुलिस को शक है कि अमृतपाल राजस्थान के रास्ते पाकिस्तान भागने की कोशिश की कर सकता है.
यह भी पढ़ें: Haryana में बड़ी कार्रवाई, 100 पुलिकर्मियों ने देर रात 20 अपराधियों के ठिकानों पर मारी रेड, 6 Kg विस्फोटक बरामद