अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने के बाहर धमाका मामले में दो गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड-पिस्तौल बरामद
Amritsar Blast: अमृतसर और गुरदासपुर जिले के सीमावर्ती पुलिस थानों में हाल ही में हुए विस्फोटों और संदिग्ध धमाकों ने कई सवाल खड़े किए हैं. अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने प्रतिक्रिया दी है.
Amritsar Blast News: पंजाब में अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस थाने के बाहर सोमवार (16 दिसंबर) की रात संदिग्ध धमाका हुआ. रात तकरीबन तीन बजे ये ब्लास्ट हुआ. अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर का कहना है कि इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं है और थाने के अंदर कोई धमाका नहीं हुआ. हालांकि वहां के स्थानीय निवासियों के मुताबिक उन्होंने धमाके की आवाज सुनी.
अमृतसर और गुरदासपुर जिले के सीमावर्ती पुलिस थानों में हाल ही में हुए विस्फोटों और संदिग्ध धमाकों ने कई सवाल खड़े किए हैं. अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने के बाहर 23 नवंबर को एक IED बरामद हुई थी. थाने के बाहर की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी, जिसमे दो शख्स मोटरसाइकिल पर आते हैं और IED थाने के बाहर लगाकर चले जाते हैं.
मामले में 2 लोग गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड बरामद
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से दो हैंड ग्रेनेड और पिस्तौल बरामद हुआ है. ये दोनों पाकिस्तान में बैठे हरविंदर सिंह रिंडा और विदेश से काम कर रहे आतंकवादी हरप्रीत सिंह हैपी पासियां के इशारे पर काम कर रहे थे.
4 दिसंबर को अमृतसर के मजीठा थाने में हुआ था ब्लास्ट
चार दिसंबर रात को अमृतसर के ही मजीठा पुलिस थाने में संदिग्ध धमाका हुआ था. हालांकि पुलिस ने दावा किया कि ये धमाका टायर में हवा भरते वक्त टायर फटने से हुआ. हालांकि सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि ये विस्फोट बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने करवाया है. विपक्ष ने भी आरोप लगाया की पंजाब पुलिस बम विस्फोट को छिपाने की कोशिश कर रही है.
गुरदासपुर के बांगर पुलिस थाने में भी हुआ था धमाका
10 दिसंबर की रात को गुरदासपुर जिले के घनिये के बांगर पुलिस थाने में विस्फोट हुआ जिससे शीशे टूट गए. पुलिस ने पहले इसे भी मानने से इनकार कर दिया मगर बाद में इसी मामले में एक FIR दर्ज की गई.
क्या खालिस्तानी आतंकवादी बना रहे निशाना?
अब अमृतसर शहर के पुलिस थाना इस्लामाबाद के बाहर सुनाई दी धमाके की आवाज ने कई सवाल खड़े किए हैं. क्या पंजाब के पाकिस्तान के साथ लगती सीमा के नजदीक के पुलिस थानों को पाकिस्तान से ISI के इशारों पर काम करने वाले खालिस्तानी आतंकवादी निशाना बना रहे हैं. इससे जहां पुलिस थानों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है वहीं इन इलाकों में लोग भी डरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: अपशब्द कहने पर SGPC अध्यक्ष ने बीबी जागीर कौर से मांगी माफी, पंजाब महिला आयोग के सम्मन पर पेशी