AAP Councilor Murder Case in Punjab: मलेरकोटला जिले में आम आदमी पार्टी के एक पार्षद की हत्या मामले में पंजाब पुलिस ने आज तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि दो हमलावर अब भी फरार हैं. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के पार्षद मोहम्मद अकबर की रविवार सुबह जिम में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. एक गोली लगने के बाद आप नेता अकबर की मौके पर ही मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि हत्या के मास्टरमाइंड की पहचान कर ली गई है. वसीम इकबाल ने कथित रूप से अकबर की हत्या की साजिश रची, क्योंकि उस पर पार्षद का बकाया था.
मलेरकोटला में आप पार्षद हत्याकांड का खुलासा
उन्होंने बताया कि इकबाल ऑटोमाबाइल की दुकान चलाता है, जिसे अकबर ने उसे लीज पर दिया था. पुलिस ने कहा कि चूंकि इकबाल, अकबर से उधार लिए गए पैसे को चुकाने में असमर्थ था, इसलिये उसने कथित तौर पर अकबर को मारने की योजना बनाई और घटना को अंजाम देने के लिये दो हमलावरों की मदद ली. पिछले एक सप्ताह से अकबर इकबाल से बकाया की मांग कर रहा था. लेकिन रकम लौटाने के बजाए इकबाल ने आसिफ के साथ मिलकर अकबर को खत्म करने की साजिश रची.
रकम लौटाने के बजाए कर्जदार ने दी थी सुपारी
उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद मुर्शिद के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि आसिफ, इकबाल का रिश्तेदार है. उन्होंने कहा कि अपराध में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और हथियार कथित रूप से इकबाल ने उपलब्ध करवाया था. फिलहाल आप पार्षद हत्याकांड के फरार दो आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों हमलावरों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.
Punjab: 'शहीदों के योगदान पर सवाल उठाने का अधिकार किसी को नहीं', भगत सिंह के अनादर पर बोले सीएम मान