Punjab: पंजाब पुलिस के ASI ने पत्नी और बेटे की गोली मारकर की हत्या, पालतू कुत्ते को भी नहीं छोड़ा, फरार
Punjab Police ASI: पुलिस ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि एएसआई ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या क्यों की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसने पालतू कुत्ते को भी मार डाला.
![Punjab: पंजाब पुलिस के ASI ने पत्नी और बेटे की गोली मारकर की हत्या, पालतू कुत्ते को भी नहीं छोड़ा, फरार Punjab Police ASI Bhupinder Singh Shoots Wife Son Dead in Gurdaspur Village Punjab: पंजाब पुलिस के ASI ने पत्नी और बेटे की गोली मारकर की हत्या, पालतू कुत्ते को भी नहीं छोड़ा, फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/938288f88789fbca03a62fbab907515c1680600870402129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Crime: पंजाब के गुरदासपुर जिले में मंगलवार को एक सहायक उपनिरीक्षक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भूपिंदर सिंह, जो अमृतसर में तैनात थे, ने भुंबली गांव में सुबह करीब 10 बजे अपनी पत्नी बलजीत कौर और अपने बेटे लवप्रीत सिंह की अपने सर्विस हथियार से कथित तौर पर हत्या कर दी.
यही नहीं उन्होंने अपने पालतू कुत्ते को भी मार दिया और फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि सिंह ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या क्यों की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि एएसआई भूपिंदर की पत्नी की उम्र 40 साल जबकि उनके बेटे लवप्रीत सिंह की उम्र 19 साल थी. पुलिस ने यह भी बताया कि भूपिंदर ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से इस हत्या को अंजाम दिया है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भूपिंदर सिंह की पत्नी और बेटे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस फिलहाल सिंह की तलाश कर रही है जो अभी फरार है.
बता दें कि इसी साल जनवरी में पंजाब के फिरोजपुर में भी इस तरह की एक घटना हुई थी जहां एक सेना के जवान ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर खुद आत्महत्या कर ली थी. मृतक जवान की उम्र 44 साल थी जबकि उसकी पत्नी 42 साल की थी. दोनों पति-पत्नी अपने घर में मृत पाए गए थे. मृतकों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल निशांत और उनकी पत्नी डिंपल के तौर पर हुई थी. इस हादसे को लेकर पुलिस ने कहा था कि दोनों पति-पत्नी में आपसी कलह चल रही थी. मृतक लेफ्टिनेंट कर्नल निशांत ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी को मारने की बात कबूल की थी. पुलिस ने यह भी कहा था कि पत्नी की हत्या करने से पहले वह यूनिट के क्वार्टर गार्ड और फिर मंदिर भी गए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)