Punjab Latest News: पंजाब में सीमापार से प्रायोजित आतंकी मॉड्यूल 'खालिस्तान जिंदाबाद संगठन' के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. इस सिलसिले में पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस ने मिलकर संयुक्त अभियान चलाया. दोनों राज्यों की संयुक्त पुलिस अभियान के दौरान बीती रात यूपी के पीलीभीत में आतंकी मॉड्यूल के तीन सदस्यों के साथ पुलिस को मुठभेड़ का समाना करना पड़ा.
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया, "मॉड्यूल के तीन सदस्य गुरदासपुर में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में शामिल हैं. यह आतंकी मॉड्यूल पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस मुख्यालय पर ग्रेनेड हमला कर चुका है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो एके राइफल और ग्लॉक पिस्तौल बारामद किया है. पुलिस और आतंकियों की इस मुठभेड़ में घायल आतंकी मॉड्यूल के सदस्यों को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी पूरनपुर ले जाया गया है. घायलों के इलाज के साथ-साथ पुलिस पूरे आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करने के लिए आगे की जांच कर रही है." हालांकि तीनों की बाद में मौत हो गई.
पंजाब के पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड से हुआ था हमला
पंजाब के गुरदासपुर में हाल ही में तीन पुलिस थानों और पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड हमला हुआ था. इस सिलसिले में 13 दिसंबर रात को गुरदासपुर में घनिया के बांगड़ पुलिस स्टेशन में ग्रेनेड अटैक हुआ था. इसके बाद आतंकियों ने 18 दिसंबर को गुरदासपुर की बक्शीवाला पुलिस पोस्ट को निशाना बनाया और यहां ग्रेनेड धमाका किया. वहीं, इस घटना के ठीक दो दिन बाद 20 दिसंबर को वडाला बांगड़ पुलिस पोस्ट में ग्रेनेड हमले ने पंजाब पुलिस की नींद उड़ा दी थी.
पिछले एक महीने में पुलिस पोस्ट पर निशाना
आतंकी मॉड्यूल ने पिछले एक महीने में पंजाब में गुरदासपुर के अलावा कई थानों और पुलिस पोस्ट को टारगेट किया. इस कड़ी में पहला मामला नवंबर 23 को अजनाला पुलिस थाने के बाहर IED बरामदगी के साथ सामने आया. वहीं, 29 नवंबर को अमृतसर में गुरबक्शनगर पुलिस पोस्ट के नजदीक धमामा हुआ था और 2 दिसंबर को नवांशहर में अंसारो पुलिस पोस्ट में ग्रेनेड हमला किया. हालांकि यहां ग्रेनेड फटा नहीं था और डिफ्यूज कर दिया गया था.
4 दिसंबर को अमृतसर के मजीठा पुलिस थाने में ग्रेनेड हमला हुआ. उसमे थाने में शीशे टूट गए. पुलिस ने इसे टॉयर में हवा भरते वक्त ब्लास्ट बताया था मगर बब्बर खालसा इंटरनेशनल के मॉड्यूल का हाथ इसमें सामने आया है. 17 दिसंबर को अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस थाने पर धमाका हुआ था. पुलिस ने इसे ग्रेनेड हमला मानने से इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें: मोहाली हादसे में 2 की मौत, NDRF के रेस्क्यू ऑपरेशन का क्या है ताजा अपडेट?