Punjab News: स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एंजेंसियों के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में एक बड़े आतंकी मॉडयूल का पर्दाफाश करते हुए 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों से हथियार भी बरामद हुए है. इस आंतकी गैंग को अमेरिका में बैठा गैंगस्टर हरप्रीत हैप्पी और पाकिस्तान में बैठा आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा ऑपरेट कर रहा था. इन आतंकियों को पंजाब में राजनीतिक और सामाजिक-धार्मिक नेताओं की हत्या कर माहौल खराब करना था. रविवार को भी 3 आतंकियों की गिरफ्तारी की गई थी. 


आतंकियों से हथियार भी बरामद
डीजीपी गौरव यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए हथियार पहले ही भारत पहुंचा दिए गए थे. गिरफ्तार किए गए आतंकी अमेरिका में छुपे गोल्डी बराड़ के संपर्क में भी थे. डीजीपी ने इन आंतकियों के नामों का भी खुलासा किया है. इनमें अमृतसर के लक्खोवाल निवासी गुरिंदर सिंह, गुरपिंदर सिंह उर्फ लाहौरिया, लवप्रीत सिंह, सुखमनप्रीत सिंह उर्फ जीवन ये तीनों अमृतसर के अजनाला निवासी है, वहीं गुरदासपुर रियाली का नरिंदर सिंह भी शामिल हैं. पुलिस ने इन सभी आतंकियों को यूएपीए और आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों से 2 विदेश 9 एमएम की पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद हुआ है. पुलिस गिरफ्तार किए गए आंतकियों से पूछताछ में जुटी है कि उनके द्वारा और हथियार कही छुपाए तो नहीं गए है. 


अमृतसर में वारदात को देने वाले थे अंजाम
एआईजी एसएसओसी अमृतसर सुखमिंदर सिंह मान ने बताया कि ये सभी आतंकी अमृतसर में किसी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एंजेंसियों के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में इन आरोपियों की घेराबंदी कर इन्हें दबोच लिया गया. एआईजी एसएसओसी मान ने बताया कि इन आंतकियों ने अभी हाल ही में गैंगस्टर हरप्रीत हैप्पी की ओर से हरविंदर रिंदा को भेजी गई हथियारों की खेप प्राप्त की थी. इन आतंकियों के नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है अभी उसकी जांच की जा रही है.  


यह भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा एलान, युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी