(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Crime: अपराधियों पर नकेल कसने में जुटी पंजाब पुलिस, बड़ी संख्या में गैंगस्टरों और आंतकियों को भेजा सलाखों के पीछे
पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने बजट सेशन के अभिभाषण के दौरान बताया कि 16 मार्च 2022 से लेकर अब तक 140 गैंगस्टरों समेत 555 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
Punjab News: प्रदेश में बढ़ते क्राइम को देखते हुए पंजाब पुलिस लगातार अपनी सतर्कता दिखा रही है. पुलिस द्वारा गैंगस्टरों और आंतकियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. यही नहीं इसके लिए एक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स गठन भी किया गया है. जिसकी कमान एडीजीपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है. यह सारी जानकारी पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने बजट सेशन के अभिभाषण के दौरान दी है. उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस 16 मार्च 2022 से लेकर अब तक 140 गैंगस्टरों समेत 555 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश
पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने अभिभाषण के दौरान बताया कि पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश भी किया है. इसके अलावा 129 वाहन भी जब्त किए गए है. 510 हथियार भी बरामद किए गए है. लोगों को समय पर न्याय मिले सके उन्हें थानों के चक्कर ना काटने पड़े इसके लिए हेल्प डेस्क भी बनाए गए है. जहां उनकी शिकायतों को ध्यान पूर्वक सुना जाता है. हेल्प डेस्क की वजह से महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को थानों के धक्के नहीं खाने पड़ते. वही इन हेल्प डेस्क पर यौन उत्पीड़न, हिंसा, घरेलू दुर्व्यवहार की शिकायतों को मुख्य रूप से पहल के आधार पर चुना जाता है.
साइबर अपराधियों पर भी पंजाब पुलिस का करारा प्रहार
साइबर अपराधों पर जानकारी देते हुए राज्यपाल पुरोहित ने कहा कि प्रदेश में साइबर अपराध भी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. इससे निपटने के लिए भी पंजाब सरकार ने पुलिस को मजबूत बनाया है. साइबर अपराधों से निपटने के लिए डिजिटल जांच प्रशिक्षण और विश्लेषण केंद्र बनाए गए है. वही अब इसके अपग्रेडेशन के लिए भी काम किया जा रहा है जिसके लिए 30 करोड रुपये की लागत से काम किया जा रहा है. विजिलेंस की टीम ने जहां 50 केसों का निपटारा किया है वही भ्रष्टाचार को कम करने की दिशा में भी काम किए जा रहे है. जिसके लिए एक एंटी करप्शन हेल्पलाइन भी बनाई गई है. जिसका हेल्पलाइन नंबर 9501200200 है.