Punjab News: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से पहले, पंजाब (Punjab) पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तारी और उनके पास से तीन पिस्तौल जब्त कर एक आतंकी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ किया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.  पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि चेक गणराज्य में रह रहे गुरदेव सिंह उर्फ जैसेल द्वारा इस मॉड्यूल को संचालित किया जा रहा था.


पुलिस ने क्या बताया
पुलिस ने बताया कि जैसेल कनाडा में रह रहे आतंकवादियों--लखबीर सिंह उर्फ लांडा और सतबीर सिंह उर्फ सत्ता का करीबी है. पुलिस के अनुसार, सरहाली थाने पर आरपीजी हमले और पंजाब में लक्षित हत्याओं की साजिश रचने में लखबीर सिह और सतबीर सिंह का हाथ है. इतना ही नहीं पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान तरणतारण के नूरी के अशमप्रीत और जिले के सारहली इलाके के शेरों के निवासियों--परदीप सिंह और सुखमान सिंह के रूप में की गयी है.


मिली थी खुफिया सूचना
पुलिस महानिदेशक ने अपने एक बयान में कहा कि पुलिस टीम ने तीनों गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से तीन पिस्तौल के अलावा 37,000 रुपये नकद भी बरामद किये हैं. उन्होंने बताया कि एक खुफिया सूचना मिली थी कि जैसेल माझा इलाके में आतंकी कृत्य करने के लिए नया मॉड्यूल बना रहा है, जिसके बाद खुफिया शाखा और तरणतारण पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि ये तीनों ही व्यक्ति अपराध करने की साजिश रच रहे थे.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (तरणतारण) गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि जैसेल, मॉड्यूल के सदस्यों के संपर्क में था और उसने चेक गणराज्य से फोन पर उन्हें राज्य में शांति और सद्भाव बिगाड़ने के लिए आतंकी कृत्य करने करने का निर्देश दिया था.


Nuh Violence News: जिस यात्रा के दौरान नूंह में भड़की हिंसा, उसे दोबारा शुरू करने की तैयारी! हिंदू महापंचायत आज लेगी फैसला