Punjab Crime News: पंजाब पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वालों के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 किलोग्राम हेरोइन (Heroin) व हथियार तथा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने कहा कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान गुरदासपुर (Gurdaspur) जिले के थमान गांव के हर्षदीप सिंह और शाहुर कलां गांव के सरवन सिंह उर्फ सब्बा के तौर पर हुई है.


उनके पास से विदेश में निर्मित दो पिस्तौल, चार मैगजीन और 180 कारतूस के साथ-साथ 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है. एक बयान में डीजीपी यादव ने बताया कि पठानकोट पुलिस की ‘काउंटर इंटेलीजेंस’ (सीआई) टीम ने थमान गांव के पास विशेष अभियान चलाया था. उन्होंने बताया कि जब वे दोनों मादक पदार्थ और हथियार की खेप लेकर जा रहे थे तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उनके मुताबिक, पाकिस्तान स्थित तस्करों ने (गुरदासपुर के दोरानगाला) चौनत्रा सीमा चौकी पर एक पाइप की मदद से मादक पदार्थ और हथियारों को बाड़ के पार भेजा था.



पाकिस्तानी तस्कर के संपर्क में थे आरोपी


डीजीपी के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों तस्कर पाकिस्तानी तस्कर रहमत मियां के संपर्क में थे. पठानकोट सीआई के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक अमरजीत सिंह बाजवा ने कहा कि सरवन मादक पदार्थ का कुख्यात तस्कर है और वह सात साल जेल में रह चुका है तथा 2018 में वह कारागार से बाहर आया था. इस बीच अमृतसर के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ थाने में संबंधित कानूनों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. तीन दिन पहले ही पुलिस ने सीमा पार से मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल एक अन्य गिरोह पर कार्रवाई करते हुए उसके दो सरगनाओं को गिरफ्तार किया था तथा उनके कब्जे से 10 किलोग्राम हेरोइन व एक ड्रोन बरामद किया था.


Attari-Wagah Border पर लहराएगा देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, पाकिस्तान के झंडे से 18 फीट ज्यादा होगी हाईट