Punjab News: पंजाब पुलिस ने ISI से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, एके-56 और 90 जिंदा कारतूस सहित दो गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने कनाडा स्थित लखबीर लांडा और पाकिस्तान स्थित हरविंदर रिंडा द्वारा नियंत्रित आईएसआई (ISI) समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.
Chandigarh News: पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कनाडा स्थित लखबीर लांडा और पाकिस्तान स्थित हरविंदर रिंडा द्वारा नियंत्रित आईएसआई (ISI) समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. यह जानकारी पंजाब के डीजीपी ने एक ट्वीट के जरिए दी. वहीं मॉड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया और एक एके-56 राइफल, दो मैगजीन और 90 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं.
On directions of CM @BhagwantMann to make Punjab crime-free, @PunjabPoliceInd has busted an ISI-backed terror module controlled by #Canada-based Lakhbir Landa & Pak-based Harvinder Rinda. 2 module members arrested with recovery of one AK-56 Rifle,2 Magazines & 90 live cartridges. pic.twitter.com/z2d6btnlZy
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) September 23, 2022
तनरतारन से 3 आतंकी गिरफ्तार
वहीं आज ही दूसरी तरफ पंजाब को दहलाने की फिराक में शामिल तीन संदिग्ध आतंकियों को तनरतारन पुलिस ने धरदबोचा है. वहीं पुलिस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. दरअसल पड़ोसी देश पाकिस्तान ने पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए धार्मिक और सियासी नेताओं को टारगेट बनाने की साजिश रची है. इसके लिए ड्रोन के माध्यम से पंजाब में आईईडी, पिस्टल और मादक पदार्थों की खेपें भेजी हैं. साथ ही धमाके करने के लिए कई आतंकियों को तैयार किया है.
आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद
सीआईए स्टाफ तरनतारन की टीम ने आईएसआई से जुड़े तीन से पांच आतंकियों को आई 20 कार पर जाते शुक्रवार को दबोच लिया. इनसे बारीकी से पूछताछ की जा रही है. इन आतंकियों में दमनजीत सिंह काहलों निवासी तलवंडी खुम्मन (जेंतीपुर) बटाला, परमिंदर सिंह पिंकी निवासी गांव हरशिया ( बटाला) गुरदासपुर और मुकेश कुमार मेशी निवासी गांव जांबा खेड़ी (थाना नीलखेड़ी) जिला करनाल हरियाणा शामिल हैं. सूत्रों की माने तो एसएसपी रणजीत सिंह ढिल्लों ने खूफिया सूचना के आधार पर इन आतंकियों को काबू करके भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, हथियार और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किया.
ये भी पढ़ें-
Haryana: हरियाणा सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर AAP का निशाना, कहा- सर्कस बना दिया है