PM Modi In Punjab: पीएम मोदी की रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एसकेएम ने किया विरोध का एलान
Punjab Election 2022: पंजाब पुलिस की ओर से पीएम मोदी की रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का दावा किया जा रहा है. एसकेएम केंद्र सरकार पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगा रहा है.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राज्य में बीजेपी उम्मीदवारों के प्रचार की कमान संभालने वाले हैं. 14 फरवरी को पीएम मोदी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली रैली करेंगे. पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए पुलिस की ओर से बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) की ओर से पीएम मोदी के पंजाब दौरे का विरोध करने का दावा किया गया है.
जालंधर में होने वाली रैली के लिए पंजाब पुलिस ने पुलिसबल की भारी तैनाती की है. अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक रैली में 25 हजार लोगों के बैठने का प्रबंध किया गया है. हालांकि बीजेपी की ओर से रैली में 40 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पंजाब मामलों के प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत सुरक्षा के मुद्दे पर पंजाब पुलिस के संपर्क में बने हुए हैं. गजेंद्र शेखावत ने पुलिस के साथ जाकर रैली ग्राउंड का मुआयना भी किया. पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए फुल प्रूफ प्लान बनाया गया है.
एसकेएम करेगा विरोध
बीजेपी की ओर से दावा किया जा रहा है कि 14 विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी कार्यकर्ता और नेता इस रैली में पहुंचने वाले हैं. बीजेपी ने रैली में 400 बसों के पहुंचने की उम्मीद जताई है.
वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने पीएम मोदी के पंजाब दौरे का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने का दावा किया है. एसकेएम ने कहा कि जिस रास्ते से पीएम मोदी गुजरेंगे वहां उनके नेता और कार्यकर्ता काले झंडे दिखाएंगे. एसकेएम केंद्र सरकार पर किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगा रहा है. पिछले महीने किसानों के विरोध की वजह से ही पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई थी. फिरोजपुर रैली में पीएम मोदी हिस्सा लिए बिना ही दिल्ली वापस लौट आए थे.