Tajinder Bagga Arrest: तेजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी पर पंजाब पुलिस की सफाई- सब कुछ कानून के तहत हुआ
Punjab News: पंजाब पुलिस पर तेजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन पंजाब पुलिस का कहना है कि उसने सबकुछ कानून के तहत किया.
Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. पंजाब पुलिस ने हालांकि इस मामले को लेकर चुप्पी तोड़ी है. पंजाब पुलिस का कहना है कि उनके कानून की पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए ही तेजिंदर पाल बग्गा को गिरफ्तार किया. पंजाब पुलिस का कहना है कि स्टेट साइबर क्राइम की एफआईआर पर ही तेजिंदर पाल बग्गा को गिरफ्तार किया गया.
पंजाब पुलिस ने बयान जारी कर कहा, ''हमारे पास एफआईआर है. पंजाब स्टेट साइबर क्राइम की. इसमें तेजिंदर पाल सिंह बग्गा आरोपी हैं. हमने इनको पांच नोटिस भेजे हैं. हर बार उनका कोई इश्यू खड़ा हो गया. हमने कल रात एक टीम को दिल्ली भेजा था. हमारी टीम ने कानून के मुताबिक उन्हें आज सुबह गिरफ्तार कर लिया.''
पंजाब पुलिस ने आगे कहा, ''हमारे ऊपर लग रहे सभी आरोप लग हैं. हमारे पास सारे सबूत हैं. हमारी एक टीम दिल्ली पुलिस के साथ संपर्क में बनी हुई थी. 112 नंबर पर फोन करके भी दिल्ली पुलिस को जानकारी दी गई थी.''
पंजाब पुलिस ने किया यह दावा
पंजाब पुलिस ने हरियाणा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को गलत बताया है. पंजाब पुलिस ने कहा, ''कुरुक्षेत्र हाईवे पर गलत तरीके से रोका गया है. हमारे सीनियर अधिकारी वहां के सीनियर अधिकारियों के साथ बात कर रहे हैं. हमने जो कुछ किया है वो कानून के तहत किया है.''
बता दें कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विवादित बयान देने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी. शुक्रवार सुबह पंजाब पुलिस के जवान तेजिंदर सिंह बग्गा को गिरफ्तार करने दिल्ली में उनके घर पर पहुंचे.
Kumar Vishwas ने भगवंत मान को निशाने पर लिया, पंजाब पुलिस का गलत इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी