Punjab Police Special Training: पंजाब (Punjab) में भगवंत मान सरकार (Mann Government) ने टारगेटेड हस्तियों की सुरक्षा को लेकर विशेष प्लान तैयार किया है. इसके लिए पंजाब पुलिस के सुरक्षा कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. इसमें फिटनेस और शारीरिक क्षमता पर विशेष बल दिया जाएगा. सुरक्षा में तैनात हर सुरक्षाकर्मियों को कमांडो जैसी स्पेशल ट्रेनिंग देकर इन्हें हर तरह के मुश्किल ऑपरेशन के लिए तैयार किया जाएगा.


होमगार्ड, कॉन्स्टेबल या अन्य अधिकारियों को उनके पद के हिसाब से स्पेशल ट्रेनिंग का चार्ट पास करना होगा. ये हर तरह के ऑपरेशन में दुश्मन को किसी भी स्थिति में मारने में सक्षम होंगे. सुरक्षा गार्डों में सबसे बड़ा बदलाव यह होगा कि अब सुरक्षा में युवा फुर्तीले गार्ड तैनात होंगे. हर जिले में सुरक्षा गाड़ों का रिव्यू करने के लिए एक डीएसपी रैंक का अधिकारी नोडल अफसर होगा, जो रिव्यू करेगा कि किसी टारगेटेड हस्ती को दी गई सुरक्षा में कोई कमी तो नहीं है, या कोई बदलाव की जरूरत तो नहीं. नोडल अफसर हर सप्ताह रिपोर्ट तैयार कर सीधे आईजी सिक्योरिटी को देंगे. 


ये भी पढ़ें- Punjab Stubble Burning: मान सरकार का दावा- पंजाब में पिछले तीन सालों में इस बार सबसे कम जली पराली


जानिए कैसी होती है कमांडो की ट्रेनिंग?
कमांडो की ट्रेनिंग में रोजाना 42 किमी दौड़ना, 7 किलोमीटर पानी में तैरना, 3200 पुशअप्स, 25 बेहद कठिन एक्टिविटी और 42 किलोमीटर में से 12 किमी तक दोगुना वजन लेकर दौड़ना शामिल होता है. पंजाब आईजी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि हस्तियों की सुरक्षा में अब युवाओं को तैनात किया जाएगा. इन्हें कमांडो जैसी स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जाएगी. रिव्यू के लिए डीएसपी रैंक का अधिकारी नोडल अफसर होगा. स्पेशल ट्रेनिंग को लेकर पंजाब के इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी विंग ने अपनी पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली है. अब इसे मंजूरी के लिए केंद्रीय गृह विभाग को भेजा जाएगा. आपको बता दें कि पंजाब में शिव सेना, राजनेताओं और अन्य समेत 33 टारगेटेड हस्तियों को सुरक्षा मिली हुई है. इनमें ज्यादातर ऐसे हैं, जिनको धमकियां मिली हुई हैं.