Punjab Crime News: गैंगस्टर अर्शदीप सिंह डल्ला से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी, अब कनाडा से लाने की तैयारी
Punjab News: पुलिस ने शनिवार को आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की. कई लोगों को हिरासत में लिया गया है उनसे बरामद आपत्तिजनक सामग्री की जांच की जा रही है.
Punjab News: पंजाब पुलिस ने ‘गैंगस्टर’ से आतंकवादी बने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) उर्फ अर्श डल्ला (Arsh Dalla) से जुड़े लोगों के संदिग्ध ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की गई. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मोगा के डल्ला गांव के साथ-साथ पंजाब के अन्य जिलों में डल्ला से जुड़े आवासीय और अन्य परिसरों में भी छापेमारी (Raid) की गई. DGP गौरव यादव ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, ‘गैंगस्टर’ और मादक पदार्थों के तस्करों के बीच सांठगांठ को खत्म करना है.
192 पुलिस दलों ने डल्ला से जुड़े 232 जगहों पर की छापेमारी
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव का कहना है कि अर्श डल्ला समर्थित और हाल ही में भंडाफोड़ किए गए मॉड्यूल के कई लोगों से पूछताछ के बाद शनिवार को छापेमारी की योजना बनाई गई थी. इसका एक अन्य उद्देश्य असामाजिक तत्वों के बीच भय पैदा करना तथा आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना था. प्रदेश पुलिस प्रमुख ने बताया कि अभियान के दौरान, 192 पुलिस दलों ने अर्श डल्ला से कथित रूप से जुड़े कम से कम 232 लोगों के परिसरों में छापेमारी की. इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है जिनकी जांच की जा रही है.
श्रेणी-ए’ का बदमाश डल्ला बना आतंकी
DGP गौरव यादव ने बताया कि छापेमारी के दौरान हथियारों के लाइसेंस (Arms License) की जांच भी की गई, गोला-बारूद के स्रोत का पता लगाया गया, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से डेटा, विदेश में रहने वाले परिवार के सदस्यों के यात्रा विवरण, विदेश से बैंक लेनदेन और संपत्ति के विवरण को जांच के लिए एकत्र किया गया. पुलिस के अनुसार, कनाडा में रहने वाला डल्ला पंजाब और विदेशों में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने को लेकर वांछित है. वो पहले ‘श्रेणी-ए’ का बदमाश था और अब आतंकवादी बन गया है तथा प्रतिबंधित आतंकी संगठन केटीएफ का सदस्य है.
कनाडा से डल्ला को लाया जाएगा भारत
पुलिस के अनुसार 2020 में अपने एक सहयोगी सुक्खा लम्मे (Sukha Lamme) की हत्या करने के बाद वह कनाडा भाग गया था. उसके खिलाफ हत्या, लूटपाट, डकैती, जबरन वसूली, फिरौती और आतंक फैलाने से संबंधित 35 प्राथमिकी दर्ज हैं. डीजीपी ने कहा कि डल्ला को कनाडा से प्रत्यर्पित कराने की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही उसे भारत लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: Punjab News: फौजा सिंह सरारी के इस्तीफे के बाद नए मंत्री ने ली शपथ, सरकारी विभागों में हुए फेरबदल