Punjab News: पंजाब पुलिस की ओर से राज्य भर में ऑपरेशन क्लीन के तहत सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत नशे की तस्करी में शामिल रहे लोगों की जांच की जा रही है. इसके अलावा नए मामलों को भी खंगाला जा रहा है. लुधियाना के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस सौम्या मिश्रा ने बताया है कि पुलिस कमिश्नरेट एरिया में कुल 188 जगहों पर कार्रवाई की गई है, इनमें से करीब 54 जगह शहरी एरिया में है.
जगराओं के 2 गावों में भी चला सर्च ऑपरेशन
ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस सौम्या मिश्रा ने बताया कि जगराओं इलाके के 2 गांवों में भी सर्च ऑपरेशन चलाकर जांच की गई. इस दौरान हुई रिकवरी का वे आकंलन कर रहे हैं और इसका बाद में खुलासा किया जाएगा. आपको बता दें कि बुधवार को पंजाब पुलिस ने जालंधर के ग्रामीण इलाके में भी ड्रग तस्कर के घर पर छापेमारी की थी.
मुक्तसर में भी चला ऑपरेशन क्लीन
पंजाब के मुक्तसर जिले में भी पंजाब पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत सर्च अभियान चलाया. एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल की अध्यक्षता में में मुक्तसर जिले में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस विभिन्न थानाअधिकारियों समेत 200 के करीब पुलिस कर्मचारियों ने जिले को सील कर सर्च अभियान चलाया. इस दौरान नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी भी ली गई. पुलिस टीमों ने सरकारी ईमारतों, बस स्टैंड, होटलों व संदिग्ध व्यक्तियों के घरों में छापेमारी की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को 28 ग्राम हेरोइन, 350 लीटर लाहन, 75 नशीली गोलियां और अन्य नशीली वस्तुएं बरामद हुई है. इसके अलावा कुछ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
एनआईए ने देशभर में 100 जगहों पर मारी थी रेड
आपको बता दें कि अभी पिछले महीने ही एनआईए की टीम ने देशभर में करीब 100 जगहो पर छापेमारी की थी. एनआईए की टीम में पंजाब भर में गैंगस्टर और ड्रग्स, आतंकी मॉड्यूल पर जांच के लिए छापेमारी की थी.