Ajnala Incident: पंजाब सरकार पर वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के खिलाफ कार्रवाई करने का दवाब लगातार बढ़ता जा रहा है. विपक्ष लगातार कानून व्यवस्था को लेकर सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सरकार को घेरा रहा है. इसी के चलते अब पंजाब सरकार भी अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई की तैयारी में है. इसी कड़ी में पुलिस ने अमृतपाल सिंह के साथी गुरिंदर सिंह को डिटेन किया है जो देश छोड़कर भागने की फिराक में था. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस तो पहले ही जारी किया जा चुका था.  


लंदन भागने की फिराक में था गुरिंदर सिंह
गुरु रामदास एयरपोर्ट पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतपाल सिंह के साथी गुरिंदर सिंह को डिटेन किया है. वो लंदन भागने की फिराक में था. पंजाब पुलिस द्वारा अब अमृतपाल के साथियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. पहले उसके नौ साथियों के हथियारों के लाइसेंस रद्द करने का आदेश दिया गया कि पंजाब पुलिस द्वारा विभिन्न जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को चिट्ठी लिखी की. अमृतपाल के जिन नौ साथियों के पास हथियार है वो हथियार उन्हें आत्मरक्षा के लिए दिए गए थे. ना कि किसी पर्सनल सुरक्षा के लिए. पहले अमृतपाल के साथियों के हथियारों के लाइसेंस रद्द करने को लेकर और अब गुरिंदर सिंह को डिटेन कर पुलिस लगातार अमृतपाल के साथियों पर शिकंजा कस रही है. 


क्या है एक्शन की वजह?
वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ चमकौर साहिब के रहने वाले वरिंदर सिंह मारपीट और अपहरण का केस दर्ज करवाया था. वरिंदर सिंह ने बताया था कि उसने सोशल मीडिया पर अमृतपाल सिंह के बारे में कुछ लिख दिया था, जिसके बाद अमृतपाल सिंह के साथी उसे अजनाला से अगवा कर एक सूनसान जगह पर ले गए और उसके साथ मारपीट की. वरिंदर सिंह की शिकायत पर अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. उसके साथ करीबी लवप्रीत तूफान को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसका विरोध करने के लिए अमृतपाल और उसके समर्थकों ने अजनाला थाने का घेराव किया. इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई और कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए. इस घटना के बाद से लगातार अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब का मौसम फिर लेगा करवट, IMD ने जारी किया हल्की बारिश का अलर्ट