पंजाब के CM और SKM के बीच मीटिंग बेनतीजा, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई किसान नेता हिरासत में
Punjab News: चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान और एसकेएम नेताओं के बीच सोमवार को किसानों की मागों को लेकर मीटिंग हुई थी. यह मीटिंग बेनतीजा साबित हुई. उसके बाद से पुलिस की कार्रवाई जारी है.

Punjab Latest News: पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के घरों पर सोमवार की रात से पुलिस की दबिश जारी है. किसान नेताओं के मुताबिक पंजाब पुलिस ने संगरूर जिले कि किसान नेताओं समेत कई किसानों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने ये कार्रवाई किसान नेताओं और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच सोमवार को मीटिंग बेनतीजा रहने के बाद की है. दरअसल, किसान नेताओं के अड़ियल रुख के बाद मुख्यमंत्री बैठक बीच में ही छोड़ कर चले गए थे.
दरअसल, चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान और एसकेएम नेताओं के बीच किसानों की मागों को लेकर मीटिंग हुई थी. यह मीटिंग बेनतीजा साबित हुई. उसके बाद से पुलिस की कार्रवाई जारी है.
पुलिस की कार्रवाई का किसान नेताओं ने की निंदा
पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि एसकेएम गैर राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा ने किसानों को हिरासत में लिए जाने का कड़े शब्दों में विरोध किया है.
चंडीगढ़ में किसानों द्वारा प्रदर्शन से पहले स्टेट पुलिस ने ये कार्रवाई की है. शंभू बॉर्डर से किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा की पंजाब सरकार और किसानों के बीच होने वाली मीटिंग में कोई हल ना निकलने के बाद जिस तरह की कार्रवाई सरकार की ओर से की जा रही है, उसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं.
सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "हिरासत में लिए गए किसान भी हमारे भाई हैं. जिस समय पुलिस ने कार्रवाई की उस समय किसान और मजदूर की मांगों को लेकर चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया जा रहा था. सरकार की ओर से किसान गिरफ्तार कराए जा रहे हैं. यह लोकतांत्रिक देश है. अगर भारत में कोई लोकतंत्र है तो उन्हें प्रदर्शन करने दिया जाना चाहिए. वह अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करना चाहते हैं."
मंत्रियों के घरों के बार किसान देंगे धरना
भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी के सुखविंदर कौर ने कहा कि आज सारा दिन सरकार की ओर से मीडिया में कहा जाएगा की लोगों को परेशानी से बचाने के लिए किसान नेता हिरासत में लिए गए हैं. सच यह है कि किसान चंडीगढ़ जाना चाहते थे. इस दौरान ना तो कोई ट्रैफिक जाम होना था, ना ही रेलवे को बंद करने की कोई योजना थी. पुलिस की कार्रवाई से नाराज प्रदेश के लोगों का कहना है कि मंत्रियों के घरों के बाहर धरना दिया जाए. अब किसान नेता वही करने की योजना बना रहे हैं.
किसान नेताओं के मुताबिक चंडीगढ़ में प्रदर्शन से पहले पुलिस ने किसान नेताओं के घरों पर छापेमारी की. भारतीय किसान यूनियन उगराहां के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां के घर पर भी पुलिस पहुंची थी, लेकिन जोगिंदर सिंह उगराहां घर पर नहीं थे. किसान नेताओं के घर पर पुलिस सुबह से छापेमारी कर रही है. संगरूर जिला किसान नेता बुध सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस घरों की दीवार फांदकर घरों में घुसी. यह सारी घटनाएं सीसीटीवी में कैद है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
