Amritpal Singh: पंजाब पुलिस के लिए चुनौती बना अमृतपाल सिंह, बैसाखी पर इन 4 जगहों पर रखी जा रही खास नजर
Waris Punjab De: बैसाखी के दौरान भगोड़े अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब पुलिस और ज्यादा सतर्क नजर आ रही है. पंजाब के 4 प्रमुख तीर्थ स्थलों पर चौकसी और गश्त बढ़ा दी है.
Amritpal Singh Arrest Operation: भगोड़े अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस की गले की फांस बन चुका है. लगभग 28 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उसे खोज नहीं पाई है. शीर्ष खुफिया सूत्रों का कहना है कि पुलिस को आशंका है कि अमृतपाल पंजाब के 4 प्रमुख तीर्थ स्थलों पर जा सकता है, जिसको देखते हुए अकाल तख्त, तलवंडी साबो में दमदमा साहिब, आनंदपुर में केसगढ़ साहिब और फतेहगढ़ साहिब में बैसाखी मेले तक चौकसी बढ़ा दी गई है. इनमें से किसी जगह पर अमृतपाल पहुंचता है तो उसकी गिरफ्तारी का पुलिस ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है.
बैसाखी की वजह से इन धार्मिक स्थलों पर लोगों की भीड़ लगी है. इन चारों धार्मिक स्थलों पर जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस ने चौकसी और गश्त बढ़ा दी है. न्यूज 18 की खबर के अनुसार, पंजाब पुलिस के लिए अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए बैसाखी मेले के दौरान अमृतपाल को पकड़ने के लिए अहम रहने वाले है.
अमृतपाल पर रखा गया ईनाम
वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए अब पंजाब पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है. बटाला रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने अमृतपाल के पोस्टर लगाए है. कि अगर किसी को अमृतपाल को लेकर कोई जानकारी मिले तो इसकी तुरन्त पुलिस को सूचना दी जाए. सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा.
करीबी पपलप्रीत सिंह समेत कई सहयोगी गिरफ्तार
अमृतपाल सिंह के करीबी पपलप्रीत सिंह को बीते सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दलजीत कलसी, बसंत सिंह, गुरमीत सिंह भूकनवाला, भगवंत सिंह उर्फ 'प्रधानमंत्री' बाजेका, कुलवंत सिंह धालीवाल और गुरिंदर पाल सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इन सभी आरोपियों को असम के डिब्रूगढ़ जेल में रखा गया है.
पंजाब पुलिस ने शेयर किया मीम वीडियो
वहीं आपकों बता दें कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को चेतावनी देते हुए अपने ट्विटर हैंडल से एक मीम वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो पर लिखा गया था कि तुम भाग सकते हो लेकिन कानून के हाथ से बच नहीं सकते.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: जालंधर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने किया बड़ा एलान, शिअद से आए इस नेता को बनाया प्रत्याशी