Punjab Police Action: पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने महाराष्ट्र पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में राज्य के न्हावा शेवा बंदरगाह से 73 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है.पंजाब पुलिस ने एक बयान में कहा कि पिछले एक सप्ताह में उसने केंद्रीय एजेंसियों की मदद से संयुक्त अंतरराज्यीय अभियान के दौरान 148 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है.
महाराष्ट्र पुलिस के साथ चलाया संयुक्त अभियान
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मादक पदार्थों के खिलाफ जारी हमारी लड़ाई में पंजाब पुलिस ने आज एक और बड़ी कामयाबी हासिल की. महाराष्ट्र पुलिस के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान में न्हावा-शेवा बंदरगाह से 73 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है.’’उन्होंने कहा कि अभियान जारी है और इस मामले से संबंधित अन्य पहलुओं की पड़ताल की जा रही है.
अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने की तारीफ
वहीं पंजाब पुलिस के इस कामायाबी पर प्रदेश के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जमकर तारीफ की है. उनदोनों ने पंजाब पुलिस की तारीफ करते हुए ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है. सीएम भगवंत मान ने लिखा कि ‘पंजाब पुलिस की जानकारी पर पिछले 1 हफ्ते में 148 किलो हेरोइन जब्त की गई है.. गुजरात से 75 किलो और आज महाराष्ट्र से 73 किलो की बड़ी खेप पकड़ने में पंजाब पुलिस की कामयाबी और कारगुजारी की मैं प्रशंसा करता हूं. नशे के खात्मे के लिए हम वचनबद्ध हैं’.
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि ‘पिछली सरकारों ने पंजाब के युवाओं को नशे में झोंक दिया. नशा बेचने वालों को सरकारी और राजनीतिक संरक्षण था अब नहीं है. अब पंजाब में ईमानदार सरकार है. हमने नशे के ख़िलाफ़ युद्ध छेड़ा है. पंजाब पुलिस शानदार काम कर रही है. पंजाब के तीन करोड़ लोगों के साथ मिलके नशे को बिलकुल खत्म करेंगे’.
यह भी पढ़ें:
Patiala News: आखिर क्यों नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बंद कैदियों की बदलनी पड़ी बैरक, पढ़ें पूरा मामला