Amritsar News: पंजाब पुलिस ने अमृतसर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस कड़ी में पंजाब पुलिस ने एक सीमापार के दो व्यक्तियों की गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपनी इस कार्रवाई को दौरान 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. पंजबा पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी न्यूज एजेंसी को दी.
इस बड़ी कामयाबी के बाद पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोग पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थे. गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'एक बड़ी सफलता में अमृतसर पुलिस ने सीमा पार से मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और पाक स्थित तस्करों से जुड़े दो व्यक्तियों (सुखदेव सिंह और अवतार सिंह) को गिरफ्तार किया तथा 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद की.'
पुलिस महानिदेशक ने आगे कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थे. इस सिलसिले में अमृतसर के गेट हकीमा पुलिस थाने में पकड़े गए गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सीमापार से तस्करी का मामला नया नहीं
बता दें कि पंजाब में सीमापार से तस्करी का यह मामला नया नहीं है. इससे पहले भी अमृतसर में पुलिस ने कई लोगों को तस्करी के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. हालांकि पुलिस की कार्रवाई के बावजूद तस्करी का यह मामला थम नहीं रहा है.
पूर्व विधायक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
मानक पदार्थ की तस्करी के मामले में फिरोजपुर रूरल सीट से पूर्व विधायक और सत्कार कौर और उसके भतीजे जसकीरत सिंह के खिलाफ मोहाली कोर्ट में पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स ने चार्जशीच फाइल की है. इसी आरोप में पंजाब पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था. एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स के एसपी आकाशतीप सिंह औलख ने रविवार को यह जानकारी साझा की है.
ये भी पढ़ें: मोहाली हादसे में 2 की मौत, NDRF के रेस्क्यू ऑपरेशन जारी