Punjab Crime News: नशे के खिलाफ एक्शन मोड में पंजाब पुलिस, जालंधर में ड्रग्स तस्कर के घर रेड
Jalandhar News: नशे को खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस लगातार एक्शन मोड में है. आज पंजाब पुलिस की टीम जालंधर के ग्रामीण इलाके में ड्रग तस्कर के घर छापेमारी करने के लिए पहुंची.
![Punjab Crime News: नशे के खिलाफ एक्शन मोड में पंजाब पुलिस, जालंधर में ड्रग्स तस्कर के घर रेड punjab Police In Action Mode To End Drug Addiction, Raids Drug Smuggler home In Jalandhar Punjab Crime News: नशे के खिलाफ एक्शन मोड में पंजाब पुलिस, जालंधर में ड्रग्स तस्कर के घर रेड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/31/958ca3dddc74e023723207efc009b5c01685536752478129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब में नशे को खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस लगातार शिकंजा कसने में लगी हुई है. इसी कड़ी में आज पंजाब पुलिस ने जालंधर के ग्रामीण इलाके में ड्रग तस्कर के घर पर छापेमारी की. आपको बता दें कि पिछले दिनों भी ड्रग्स और आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की थी. नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की टीम ने बड़े स्तर पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया था.
मोगा में 5 जगहों पर हुई थी छापेमारी
एनआईए की टीम ने मोगा के राजिंदरा स्टेट में शहर की बड़े किराना व्यापारी की निवास पर छापेमारी की थी. मोगा में करीब 5 जगहों पर एनआईए की टीम ने छापा मारा था. इसके अलावा मुदकी और फिरोजपुर में भी संदिग्धों के घर पर छापेमारी की गई. वहीं अमृतसर देहाती क्षेत्र के गांव गग्गो महल में भी छापेमारी की गई थी. एनआईए की टीम गैंगस्टर गुरजंट सिंह के घर पहुंची थी. गुरजंट सिंह के खिलाफ हेरोइन तस्करी और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं. गुरजंट सिंह की कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से रिश्ते की बात भी सामने आई थी.
देश में करीब 100 जगहों पर हुई थी छापेमारी
आपको बता दें कि एनआईए की टीम में पंजाब भर में गैंगस्टर और ड्रग्स, आतंकी मॉड्यूल पर जांच के लिए छापेमारी की थी. गांव सिधवा में गुरविंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह के घर में भी एनआईए की रेड हुई थी. गुरविंदर सिंह के खिलाफ लूट और डकैती के मामले दर्ज हैं वो अभी रोपड़ जेल में बंद हैं. इसके अलावा एनआईए की टीम ने श्री मुक्तसर साहिब में कोटकपूरा रोड पर एक धार्मिक संस्थाओं से जुड़े एक शख्स के घर पर भी छापेमारी की थी. एनआईए की टीम सुबह 5-6 बजे ही छापेमारी करने के लिए पहुंच गई थी. इस दौरान जिन घरों पर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही थी उसके बाहर पुलिस बल तैनात किया गया था. एनआईए की टीम ने देश में करीब 100 जगहों पर छापेमारी की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)