Amritsar Viral vedio: अमृतसर में एक पुलिस अधिकारी द्वारा फायरिंग करने की घटना सामने आई है. यहां एक मोबाइल की दुकान में काम कर रहा एक युवक पंजाब पुलिस के एक अधिकारी द्वारा कथित आकस्मिक फायरिंग के कारण घायल हो गया. जिसके बाद अब घटना का वीडियो वायरल हो गया.


नॉर्थ, अमृतसर के ACP वरिंदर सिंह ने इस मामले पर कहा कि आरोपी पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. उनके (पीड़ित) परिजन जो भी बयान देंगे, उसके मुताबिक हम उचित कार्रवाई करेंगे. हमें CCTV फुटेज भी मिल गया है. फुटेज और चश्मदीद गवाह के बयान के मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी.


इससे पहले भी पंजाब पुलिस (Punjab Police) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में पंजाब पुलिस दो बदमाशों का पीछा करती नजर आ रही थी. बदमाश एक सफेद रंग की गाड़ी में सवार थे और पीछे-पीछे पंजाब पुलिस के सिपाही थे. इस वीडियो में आप देखा जा  सकता था कि पंजाब पुलिस के कर्मियों ने गाड़ी पर फायरिंग भी की थी.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur) में पुलिस ने फिल्मी अंदाज में 2 युवकों को गिरफ्तार किया था. दोनों युवकों ने नाके को नजर अंदाज कर गाड़ी भगा दी थी. जिसके बाद पुलिस ने फिल्मी तर्ज पर उनकी कार का पीछा किया था.



बदमाशों की हो गई थी पहचान
सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पुलिस ने बदमाशों की कार के टायर पर गोली चला दी थी और पुलिस की गाड़ी को उनके सामने लगा दिया था. आरोपियों की पहचान राजबीर (निवासी लंगेआणा) और मान सिंह (निवासी बगदादी गेट सिटी) के तौर पर हुई थी.


इस घटनाक्रम के दो सीसीटीवी फुटेज वायरल हुए थे.  पहले फुटेज में साफ दिख रहा था  कि बदमाशों की कार को पुलिस की कार ने टक्कर मार दी थी. जबकि वह भागने की कोशिश कर रही थी. कार पहले एक स्कूटर को साइड में हिट करती है. इससे स्कूटर में सवार महिला जमीन पर गिर जाती है और फिर कार उसके सामने मोटरसाइकिल से जा टकराती है. इससे दो आदमी गिर जाते हैं, लेकिन बदमाश नहीं रुकते.


CM भगवंत मान का एलान- वेरका का दिल्ली तक होगा विस्तार, किसानों को मिलेगा लाभ