Punjab News: एक तरफ पंजाब सरकार कानून व्यवस्था को बेहतर करने में जुटी हुई है दूसरी तरफ सरकार के लिए एक बड़ी चिता खड़ी होती जा रही है. राज्य में पुलिस अधिकारियों की लगातार कमी होती जा रही है. लगातार रिटायर हो रहे पुलिस अधिकारी सरकार की चिंता का विषय बने हुए है. इसके अलावा बहुत से ऐसे अधिकारी है जो समय से पहले रिटायरमेंट लेकर विदेशों में सैटल होने की तैयारी कर रहे है. 


‘लॉ एंड आर्डर पर कैसे होगा नियंत्रण’
पंजाब में इस समय डीएसपी या इसकी बराबर रैंक के करीब 400 सौ अधिकारी है लेकिन साल 2023 में इनमें से बड़ी संख्या में डीएसपी रिटायर हो रहे है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, जनवरी से अप्रैल 2023 तक करीब 2 दर्जन डीएसपी स्तर के अधिकारी रिटायर हो गए है. इस पूरे साल में करीब 4 दर्ज पुलिस अधिकारी रिटायर हो जाएंगे. जिससे एक बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि अधिकारियों की कमी होने के बाद लॉ एंड आर्डर को कैसे नियंत्रित किया जाएगा. इस 31 मई को 6 डीएसपी हो रहे है. वहीं दिसंबर 2023 में एक साथ 11 डीएसपी रिटायर होने वाले है. 


इस वजह से भी हो रही अधिकारियों की कमी
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, पंजाब के अलग-अलग विभागों के अलावा पुलिस विभाग में भी ऐसे अधिकारी है जो विदेशों में सैटल होने को लेकर समनय से पहले वी.आर.एस. ले रहे है. रिपोर्टस की माने तो पिछले एक साल में करीब 40 पुलिस अधिकारियों ने वी.आर.एस ली है. जिसमें से कई अफसर रैंक के अधिकारी शामिल है. दूसरा कई अधिकारी ऐसे है जो निजी या हैल्थ इश्यू बताकर समय से रिटायरमेंट ले रहे है. जिसकी वजह से पंजाब पुलिस में अधिकारियों की कमी होती जा रही है. पंजाब पुलिस मुख्यालय में जो आंकड़ा पहुंचा है वो चौंका देने वाला है संगरूर, अमृतसर व लुधियाना तीन जिलों में पिछले 3 सालों में करीब 100 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने वी.आर.एस ली है. जिसमें डीएसपी से लेकर इंस्पैक्टर और कांस्टेबल तक शामिल है. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: ज्ञानी हरप्रीत सिंह ही रहेंगे श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार, SGPC ने कही ये बड़ी बात