Punjab News: सीमावर्ती राज्य पंजाब में वहां की पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाया. अभियान ऑपरेशन विजिल के तहत पंजाब पुलिस ने गैर कानूनी कार्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ रविवार को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड समेत कई जगहों पर अभियान चलाया. यह अभियान पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के निर्देश पर चलाया गया.


पंजाब पुलिस की ओर से जारी एक अधिकारिक बयान में कहा गया कि पुलिस ने इस दौरान 116 प्राथमिकी दर्ज कीं. इतना ही  नहीं ऑपरेशन विजिल के तहत 141 लोगों को गिरफ्तार किया. पंजाब पुलिस के अलग-अलग जिलों की टीम ने गिरफ्तार लोगों के पास से 7.2 लाख रुपये नकद के साथ 1.15 किलोग्राम हेरोइन, 37 किलोग्राम चूरा पोस्त, 243 लीटर अवैध शराब और छह पिस्तौल बरामद कीं.


7500 पुलिसकर्मियों ने आपरेशन विजिल को दिया अंजाम


स्टेट पुलिस ने यह अभियान पूरे पंजाब में बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों व अन्य सार्वजनिक स्थनों पर चलाया. इस दौरान लोगों की तलाशी के अलावा अलावा संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहन जांच के लिए राज्य पुलिस उपाधीक्षकों की देखरेख में 550 से अधिक समन्वित अंतरराज्यीय और अंतर जिला चौकियां भी स्थापित की गईं. विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा कि ऑपरेशन विजिल में 150 से अधिक पुलिस टीम शामिल थीं. उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों ने अभियान की निगरानी की. सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक समूचे राज्य में चरणबद्ध तरीके चलाए गए इस अभियान में 7,500 पुलिसकर्मी शामिल थे.


पंजाब पुलिस ने एक ट्वीट में कहा हमने ऑपरेशन विजिल का सफलतापूर्वक संचालन किया. राज्यस्तरीय तलाश अभियान के तहत सभी रेलवे स्टेशन बस स्टैंड और होटल में जांच की गई. संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर कड़ी नाकेबंदी की गई. पुलिस आयुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों ने कार्रवाई पर नजर रखी. 150 से अधिक पुलिस दल इस अभियान में शामिल थे.


यह भी पढ़ेंः  Haryana Politics: गठबंधन को लेकर दुष्यंत चौटाला ने AAP-कांग्रेस को घेरा, जींद की संकल्प रैली में बताया दिया पूरा प्लान