Punjab News: तरन तारन में खेत में मिला पाकिस्तानी ड्रोन, हेरोइन के पांच पैकेट भी बरामद
Punjab News: पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया है कि तरन तारन के सरहदी इलाकों में पंजाब पुलिस और बीएसएस की तरफ से ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. सरहद के पास ही यह ड्रोन खेतों में क्रैश मिला है.
![Punjab News: तरन तारन में खेत में मिला पाकिस्तानी ड्रोन, हेरोइन के पांच पैकेट भी बरामद Punjab Police Pakistani drone found in field with five packets of heroin in Tarn Taran ann Punjab News: तरन तारन में खेत में मिला पाकिस्तानी ड्रोन, हेरोइन के पांच पैकेट भी बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/a4a2373fd1ce982e7fb9fa468a9396781669963379842367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tarn Taran Pakistani Drone: पंजाब (Punjab) के तरन तारन जिले के खेमकरण (Khem Karan) सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन समेत हेरोइन (Heroin) के पांच पैकेट बरामद हुए हैं. शुक्रवार की सुबह पुलिस को यह सफलता तब मिली, जब एसएचओ कंवलजीत राय ने गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ (BSF) की मदद ली और सीमा पर कलर्स गांव के नाले के पास से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया. साथ ही इसके नजदीक से पांच पैकेट हेरोइन भी बरामद किया गया. पुलिस इलाके में जांच कर रही है.
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट करके ड्रोन के बारे में बताया है. डीजीपी गौरव यादव ने कहा, "तरन तारन के सरहदी इलाकों में पंजाब पुलिस और बीएसएस की तरफ से ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. सरहद के पास ही यह ड्रोन खेतों में क्रैश मिला. इसके बाद ड्रोन को कब्जे में लिया गया. ड्रोन को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद बैटरी खत्म होने के बाद यह ड्रोन खेतों में लैंड हो गया.
लगभग 35 करोड़ रुपये आंकी जा रही है हेरोइन की कीमत
पंजाब पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह एक हेक्सा कॉप्टर ड्रोन है. इसके साथ 5 किलो हेरोइन की खेप बंधी हुई थी. इस हेरोइन की खेप की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 35 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. खेप को जब्त करके जांच के लिए भेज दिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले तरन तारन के गांव वान के खेतों में गुरुवार को भी क्रैश ड्रोन बरामद किया गया था. इस ड्रोन पर किसान की नजर पड़ी थी, जिसके बाद उसे कब्जे में लिया गया था. हालांकि, ड्रोन काफी टूट चुका था. वहीं इससे दो दिन पहले भी एक ही रात में अमृतसर और तरन तारन में बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग करके दो ड्रोन गिराने में सफलता हासिल की थी.
ये भी पढ़ें- Punjab News: फगवाड़ा में AAP के दो गुटों में झड़प, मंत्री के प्रोग्राम के बाद हुई हाथापाई, 2 घायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)