G20 Summit के मद्देनजर पंजाब में रेड अलर्ट, हर जिले में सर्च ऑपरेशन चला रही पुलिस
G20 Summit In India: पंजाब पुलिस के एडीजी कानून व्यवस्था अर्पित शुक्ला के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों में एंटी सोशल एंलीमेंट के खिलाफ विशेष अभियान भी जारी है.
![G20 Summit के मद्देनजर पंजाब में रेड अलर्ट, हर जिले में सर्च ऑपरेशन चला रही पुलिस Punjab Police put on red alert in entire state, flag march and search operation continues in all districts G20 Summit के मद्देनजर पंजाब में रेड अलर्ट, हर जिले में सर्च ऑपरेशन चला रही पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/09/92e791675201ee2f9b213c8e668d61361694251281808645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: दिल्ली में शनिवार सुबह से जी20 सम्मेलन (G20 Summit 2023) जारी है. इस सम्मेलन की अहमियत को ध्यान में रखते हुए पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने प्रदेश में रेड अलर्ट (Red alert) जारी कर दिया है. पंजाब पुलिस के अतिरिक्त महानिदेश कानून व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में सुरक्षा के मद्देनजर स्पेशल आपरेशन (Special Operation) चलाए जा रहे हैं. पंजाब यह आपरेशन एंटी सोशल एंलीमेंट पर कारवाई और निगरानी के के मकसद से कर रही है.
3 दिन में 21 किलो हेरोइन बरामद
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, अलग-अलग जिलों के पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च भी निकाले जा रहे हैं. साथ ही पंजाब पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी किए हैं. सर्च आपरेशन के तहत पंजाब के जालंधर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी नेटवर्क के खिलाफ चल रहे खुफिया-आधारित ऑपरेशन में, 9 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. इस मामले की शुरुआती जांच के दौरान एक अन्य मामले में भी पुलिस को 12 किलोग्राम हेरोइन जब्त करने में सफलता मिली है. एंटी सोशल एलिमेंट और ड्रग्स के खिलाफ जारी आपरेशन में पिछले तीन दिनों में कुल 21 किलोग्राम हेरोइन पंजाब पुलिस ने बरामद की है.
जालंधर पुलिस ने इन मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत पीएस गोराया में एफआईआर दर्ज की है. इन मामलों फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज के लिए आगे की जांच जारी है. पंजाब पुलिस ने इस बात का भी जिक्र किया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप पंजाब को नशा मुक्त बनाने के पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. वहीं, पंजाब के मोहाली की विशेष सीबीआई अदालत ने 8 सितंबर को 31 साल पुराने फर्जी मुठभेड़ मामले में पंजाब के 3 पुलिसकर्मियों को दोषी करार दिया है. जस्टिस आरके गुप्ता ने माना कि मई 1992 की पुलिस मुठभेड़ फर्जी थी. तीनों को कोर्ट ने साजिश, हत्या और दस्तावेजों में हेरफेर के लिए दोषी करार दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)