Punjab News: पंजाब में बढ़ते क्राइम को लेकर पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. पंजाब पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ आज सुबह 7 बजे एक बड़ा ऑपरेशन चलाया है जो दोपहर 2 बजे तक चलने वाला है. इस ऑपरेशन के तहत गोल्डी बराड़ के करीबी गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सभी जिलों में पंजाब पुलिस छापेमारी करने में जुटी हुई है. इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों को राउंडअप करने के आदेश दिए गए है. छापेमारी के बाद शाम 5 बजे एडीजीपी को मामले की रिपोर्ट सौंपी जाएगी. 


‘पहले नंबर पर गैंगस्टर गोल्डी बराड़’
आपको बता दें कि हरदीप निज्जर की हत्या के बाद कनाडा और भारत के बीच तनातनी बनी हुई है. इसी बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 11 कुख्यात अपराधियों की एक लिस्ट जारी की थी. जिसमें गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम पहले नंबर पर है. सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मारटरमांइड भी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ही है. दूसरे नंबर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई है. इन दोनों के अलावा अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला, दरमन सिंह, लखबीर सिंह उर्फ लांडा, दिनेश शर्मा उर्फ गांधी, नीरज उर्फ पंडित, गुरपिंदर सिंह, सुखदूल सिंह, गौरव पटियाल उर्फ सौरभ और दलेर सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. 


कनाडा में रहते गोल्डी बराड़ ने कराया मूसेवाला का मर्डर 
29 मई 2022 को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई थी. ये सब उसने लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर करवाया था. जिस वक्त पूरी साजिश रचकर हत्या को अंजाम दिया गया गोल्डी बराड़ कनाड़ा में बैठा हुआ था. वहीं अब उसके अमेरिका में होने की बात सामने आ रही है. 


पुलिस पहले भी चला चुके है छापेमारी
पंजाब पुलिस की तरफ से प्रदेश में पहले भी अपराधियों को पकड़ने के लिए कई बार छापेमारी अभियान चलाए जा चुके है. फरवरी माह में करीब 1490 जगहों पर छापेमारी की गई थी.  


यह भी पढ़ें: Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में फिर मौसम लेगा करवट, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, झमाझम बारिश के आसार