Amritpal Singh Arrest Operation: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश में जहां पुलिस पंजाब के गांव-गांव की खाक छान रही है. वो भगोड़ा अमृतपाल सिंह यूपी के मेरठ में दिखाई दिया है. बताया जा रहा है कि अमृतपाल को मेरठ के बेगमपुल पर टेंपो से जाते हुए देखा गया है. सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस मेरठ पहुंच गई और टेंपो चालक से घंटों पूछताछ की. पंजाब पुलिस ने मेरठ में ही डेरा डाल लिया है और अन्य टेंपो चालक से पूछताछ कर रही है.
अमृतपाल का मेरठ कनेक्शन आया सामने
बताया जा रहा है कि अमृतपाल मेरठ से दौराला जाने वाले टेंपो में बैठा था. इस बारे में टेंपो चालक का कहना है कि पंजाब पुलिस ने उसे अमृतपाल की फोटो दिखाकर पूछताछ की और यह भी कहा कि उसके टेंपो में अमृतपाल करीब एक सप्ताह पहले बैठकर गया था. टेंपो चालक से पूछा गया कि अमृतपाल को बेगमपुल से दौराला के बीच रास्ते में कहां उतारा. अमर उजाला की खबर के अनुसार, टेंपो चालक ने इस बारे में कोई भी जानकारी होने से इंकार किया है. टेंपो चालक का कहना है कि वो पांच दिन पहले परिवार के साथ टेंपो से नहाने के लिए गया था. वापस लौटते समय एक्सीडेंट हो गया था और अगले दिन पंजाब पुलिस उसके घर पहुंच गई और अमृतपाल के बारे में जानकारी लेने लग गई. टेंपो चालक का कहना है कि रोजाना उसके टेंपो सैंकड़ों सवारियां बैठती है हर किसी की शक्ल याद नहीं रहती.
होशियारपुर के डेरे के बाहर दिखाई दिया था पपलप्रीत
वही आपको बता दें कि अमृतपाल का साथी पपलप्रीत होशियारपुर के एक डेरे के बाहर दिखाई दिया था. वीडियो 29 मार्च की सुबह का बताया जा रहा है. यानि अमृतपाल और पपलप्रीत अब अलग-अलग जगहों पर छिपे हुए है. 28 मई को मथइंया खुर्द गुरुद्वारे की दीवार फांदकर अमृतपाल और पपलप्रीत पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे.