Punjab News: पंजाब पुलिस ने  गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) से जुड़े लोगों के संदिग्ध ठिकानों पर शुक्रवार को एक विशेष घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. इन अपराधियों से जुड़े ठिकानों पर सभी जिलों में एक साथ छापेमारी की गई. पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने कहा कि इस ऑपरेशन का उद्देश्य भारत और विदेश में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच सांठगांठ को खत्म करना था.


1490 से अधिक संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस ने मारा छापा


उन्होंने कहा कि  बिश्नोई और कनाडा स्थित बराड़ से जुड़े असामाजिक तत्वों के 1,490 से अधिक संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गई, इस अभियान में कम से कम 200 पुलिस टीमों के लगभग 2000 कर्मियों को शामिल किया गया. डीजीपी ने कहा कि बिश्नोई और बराड़ द्वारा समर्थित हाल ही में भंडाफोड़ किए गए मॉड्यूल से जुड़े कई लोगों से पूछताछ के बाद ऑपरेशन की योजना बनाई गई थी.


ठिकानों से आपत्तिजनक सामग्री व इलेक्ट्रॉनिक डेटा बरामद


वहीं इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा कि पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार इन लोगों से जुड़े ठिकानों से पुलिस ने तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में संग्रहित डेटा एकत्र किया है जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.


उन्होंने कहा कि पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस की भी जांच की और  लोगों से गोला-बारूद के स्रोतों के बारे में भी पूछताछ की. इसके अलावा विदेशों में स्थित उनके परिवार के सदस्यों की यात्रा विवरण, विदेशों में किए गए बैंक लेनदेन और संपत्ति का विवरण प्राप्त किया.


मार्च 2022 से 160 आतंकी गिरफ्तार- पुलिस


बयान में कहा गया है कि पंजाब पुलिस ने मार्च 2022 से 160 आतंकवादियों या कट्टरपंथियों की गिरफ्तारी के साथ 25 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और 30 परिष्कृत राइफलें, 200 रिवाल्वर और पिस्तौलें और 24 ड्रोन जब्त किए हैं. वहीं जहां तक ​​गैंगस्टरों का संबंध है तो पंजाब पुलिस ने 555 गैंगस्टरों/अपराधियों को गिरफ्तार कर 140 गैंगस्टर/अपराध मॉड्यूलों का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है और दो अपरादियों को मार गिराया है और इसी अवधि में पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाले 510 हथियार और 129 वाहन बरामद किए हैं.


यह भी पढ़ें: Haryana: क्या आपकी बुलेट में है मॉडिफाइड साइलेंसर? तो पढ़ लें ये खबर वरना लग सकता है जुर्माना