Congress नेता अलका लांबा के घर भी पहुंची पंजाब पुलिस, ट्वीट कर किया यह दावा
Punjab News: पंजाब पुलिस के जवान कांग्रेस नेता अलका लांबा के घर पर पहुंचे हैं. इससे पहले पंजाब पुलिस के जवान कुमार विश्वास के घर पर भी पहुंचे.
Punjab News: कुमार विश्वास के बाद दिल्ली में कांग्रेस नेता अलका लांबा के घर पर भी पंजाब पुलिस पहुंची है. अलका लांबा (Alka Lamba) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनके घर पर पंजाब पुलिस के जवान पहुंचे हैं. इससे पहले कुमार विश्वास (Kumar Lamba) ने अपने घर पर पंजाब पुलिस के जवानों के पहुंचने की तस्वीरों को शेयर किया था.
अलका लांबा के घर पंजाब पुलिस किस मामले को लेकर पहुंची इस पर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. अलका लांबा ने अपने ट्वीट में लिखा, ''पंजाब पुलिस मेरे घर पहुंच चुकी है.''
इससे पहले अलका लांबा ने कुमार विश्वास के घर पंजाब पुलिस के जवानों को भेजने के फैसले की आलोचना की थी. उन्होंने कहा, ''अब समझ आ रहा होगा कि आप को पुलिस क्यों चाहिए थी. बीजेपी की तरह मात्र अपने विरोधियों को डराने और उनकी आवाज़ दबाने के लिए. थोड़ी तो शर्म करो केजरीवाल जी.''
कुमार विश्वास के घर पर भी पहुंची पुलिस
कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर पंजाब पुलिस के जवानों के अपने घर पर पहुंचने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा, ''सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है. एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूँ कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा. देश मेरी चेतावनी याद रखे.''
बता दें कि कुमार विश्वास और अलका लांबा लगातार आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते रहे हैं. कांग्रेस में दोबारा शामिल होने से पहले अलका लांबा दिल्ली से आम आदमी पार्टी की विधायक भी रह चुकी है. लेकिन अलका लांबा ने अरविंद केजरीवाल पर पार्टी चलाने के लिए तानाशाही रवैया अपनाने के आरोप लगाकर आप का साथ छोड़ दिया था. कुमार विश्वास ने भी पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल को लेकर विवादित बयान दिए थे.
SYL के मुद्दे पर हरियाणा-पंजाब के बीच विवाद बढ़ा, कांग्रेस ने पूछा भगवंत मान का स्टैंड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)