Punjab News: पंजाब पुलिस ने बरामद की 6 पिस्टल, जेल में बंद 2 गैंगस्टरों ने बताई थी ये बात
Punjab: पुलिस ने बताया कि इन 6 पिस्टलों में 2 विदेशी पिस्टल भी शामिल हैं. पुलिस ने गैंगस्टर तरणजोत सिंह उर्फ तन्ना से मिली जानकारी के आधार पर इन पिस्टलों को बरामद करने में सफलता पाई.
![Punjab News: पंजाब पुलिस ने बरामद की 6 पिस्टल, जेल में बंद 2 गैंगस्टरों ने बताई थी ये बात Punjab Police recovered 6 pistols on the basis of information received from 2 gangsters in jail Punjab News: पंजाब पुलिस ने बरामद की 6 पिस्टल, जेल में बंद 2 गैंगस्टरों ने बताई थी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/15/a37aabee1207811c51a664471b1c44421665822374011371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने जेल में बंद दो गैंगस्टर से मिली जानकारी के आधार पर अलग-अलग जगह से 6 पिस्तौल बरामद की हैं, जिनमें से दो विदेशी पिस्तौल हैं. रोपड़ रेंज-कम-एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) के पुलिस उप महानिरीक्षक गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जब्त की गई पिस्तौल में ऑस्ट्रिया में निर्मित 9 एमएम की जीलॉक पिस्तौल, एक चीनी सीएफ-98 पिस्तौल और .315 बोर की चार देसी पिस्तौल शामिल हैं.
इसके अलावा 12 कारतूस जब्त किए गए हैं. भुल्लर ने कहा कि सीएफ-98 पिस्तौल और .315 बोर की पिस्तौल गैंगस्टर तरणजोत सिंह उर्फ तन्ना से मिली जानकारी के आधार पर अमृतसर के लोपोके में उसके दोस्त के घर से बरामद की गई.
तन्ना को पाकिस्तान से मिली थी आधुनिक हथियारों की खेंप
गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि तरनजोत सिंह उर्फ तन्ना को थाना सरहिंद में धारा 384, 120 बी और 25/54/59 के अंतर्गत नामजद किया गया था. उन्होंने बताया कि तन्ना को पाकिस्तान स्थित आईएसवाईएफ के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे उर्फ बाबा द्वारा सरहाद पार से भेजी गई 11 आधुनिक हथियारों की खेप मिली थी. इसमें से 9 तो पुलिस ने बरामद कर लिये थे लेकिन 2 अभी भी उसके पास थे.
वहीं, फतेहगढ़ साहिब के वरिष्ठ अधीक्षक रवजोत ग्रेवाल ने कहा कि तन्ना से पूछताछ के बाद पुलिस ने कपूरथला जेल में बंद एक और गैंगस्टर जसपाल सिंह उर्फ जस्सी से पूछताछ की, जिसके आधार पर होशियारपुर में उसके साथी के घर से जीलॉक पिस्तौल और दो देसी कट्टे बरामद किए गए.
फिरोती मामले में आया था तन्ना का नाम
बता दें कि तरनजोत तन्ना का नाम हाल ही में जिला बठिंडा से जुड़े एक फिरौती केस में भी सामने आया था, जिसमें गोल्डी बराड़, मनप्रीत उर्फ मन्ना और तरनजोत उर्फ तन्ना ने बठिंडा के एक कारोबारी से फिरौती ली थी. इस मामले में दिल्ली स्पेशल सेल की ओर से गिरफ्तार किए गए शूटरों ने तन्ना का नाम लिया था.
यह भी पढ़ें:
Punjab News: पंजाब के फगवाड़ा में 2 वाहनों की आमने-सामने से हुई टक्कर, 6 लोग घायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)